मंड्रेला से रामदेवरा के लिए विशाल भंडारा रवाना, भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया
मंड्रेला से रामदेवरा के लिए विशाल भंडारा रवाना, भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन
मंड्रेला : बाबा रामदेव सेवा समिति मंड्रेला द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा रामदेव (रूणिचा) के पावन धाम रामदेवरा के लिए विशाल भंडारे को धूमधाम व धार्मिक उत्साह के साथ रवाना किया गया। भंडारे का शुभारंभ रामदेव मंदिर मंड्रेला परिसर से किया गया, जहां बाबा रामदेव जी महाराज की ज्योत प्रज्वलित कर, पाठ-पूजन व हवन अनुष्ठान सम्पन्न हुआ। इसके बाद डीजे की भक्ति धुनों पर नाचते-गाते श्रद्धालु बाबा रामदेव के जयकारों के साथ यात्रा में शामिल हुए। विशाल भंडारे को मुख्य अतिथि भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष कुलदीप सिंह शेखावत, पूर्व पंचायत समिति सदस्य विनोद निर्वाण, भाजपा समर्थक दल जिला अध्यक्ष एवं हिन्दू युवा वाहिनी जिला उपाध्यक्ष विकास मेघवाल, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश सोनी, डॉ. बी.के. शर्मा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।रामदेवरा पहुंचने पर यह पांच दिवसीय भंडारा श्रद्धालुओं की सेवा हेतु लगाया जाएगा।
इसमें भक्तों को निशुल्क ठंडा पेयजल, चिकित्सा सेवा, नाश्ता, भोजन और विश्राम की व्यवस्था उपलब्ध करवाई जाएगी।भंडारा यात्रा में बड़ी संख्या में भक्तगण शामिल हुए, जिनमें हरिसिंह बिजारणिया, बबलू सिंह शेखावत, पवन जांगिड़, सोनू भार्गव, विक्की, विनोद गेट, अमीलाल ढेबानिया, राजकुमार ढेबानिया, पवन योगी, भागीरथ कानोडिया, राधेश्याम कानोडिया, पालिराम कानोडिया, सुनील भार्गव, संदीप खरीटा, कुलदीप डागी, चतरू भार्गव, राकेश कानोडिया, राजेश कानोडिया, तोशी, विधाधर, बबलू राजगढ़, अनिल ढेबानिया, मनोज वर्मा, कृष्ण कुमार, नरेश कुमार, अंकित कुमार, नितेश वर्मा, बजरंग कुमार, दीपक भार्गव, नितेश योगी, निखिल योगी, जयप्रकाश भार्गव, पंकज भार्गव, कैलाश भार्गव, रामबीर, विजेंद्र, विधाधर तिगीयास, रोशन, सुभाष आलड़िया, भेरू भार्गव (सुजानगढ़) आदि शामिल रहे। भक्तों ने बाबा रामदेव जी के भजनों और जयकारों के साथ पूरे मार्ग को भक्ति रंग में रंग दिया। भंडारे के रवाना होने के साथ ही मंड्रेला नगरी का माहौल भक्तिमय हो उठा।