[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

वक्फ बोर्ड चेयरमैन ने नरहड़ दरगाह में की जियारत:मखमली चादर पेश कर मांगी अमन-चैन की दुआ, व्यवस्थाओं का लिया जायजा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

वक्फ बोर्ड चेयरमैन ने नरहड़ दरगाह में की जियारत:मखमली चादर पेश कर मांगी अमन-चैन की दुआ, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

वक्फ बोर्ड चेयरमैन ने नरहड़ दरगाह में की जियारत:मखमली चादर पेश कर मांगी अमन-चैन की दुआ, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

पिलानी : राजस्थान वक्फ बोर्ड के चेयरमैन खानुखान बुधवाली ने रविवार को नरहड़ दरगाह शरीफ का दौरा किया। उन्होंने दरगाह में चादर पेश कर देश में अमन-चैन और भाईचारे की दुआ मांगी। दरगाह के वरिष्ठ खादिम हाजी अजीज पठान ने उनका स्वागत किया। उन्होंने पारंपरिक दस्तारबंदी कर बुधवाली को दुआओं से नवाजा।

चेयरमैन ने दरगाह परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां की व्यवस्थाओं और सुविधाओं का जायजा लिया। प्रबंधन से जुड़ी तैयारियों पर संतोष जताया। साथ ही आवश्यक सुधारों के लिए सुझाव दिए।

इस मौके पर दरगाह समिति के सदस्य खलील बुङाना, करीम पीरजी, सिराज अली, पियूष चतुर्वेदी मौजूद थे। उम्मेद गिडानिया, रणजीत चन्देलिया और कल्लु पीरजी भी उपस्थित रहे। सभी ने चेयरमैन को दरगाह की गतिविधियों से अवगत कराया। भविष्य की योजनाओं पर भी चर्चा की गई।

Related Articles