[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

भादो अमावस्या पर बुहाना में रात्रि जागरण, देशभर से पहुंचे खेमका समाज के वंशज


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बुहानाराजस्थानराज्य

भादो अमावस्या पर बुहाना में रात्रि जागरण, देशभर से पहुंचे खेमका समाज के वंशज

भादो अमावस्या पर बुहाना में रात्रि जागरण, देशभर से पहुंचे खेमका समाज के वंशज

बुहाना : कस्बे में आस्था और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला। भादो अमावस्या के अवसर पर श्री खेमका कुलदेवी मंदिर परिसर में भव्य रात्रि जागरण का आयोजन किया गया। इस मौके पर देशभर से खेमका समाज के वंशज बुहाना पहुंचे और पूरी रात भजन-कीर्तन कर अपनी कुलदेवी का आशीर्वाद लिया।कुलदेवी के दरबार में नतमस्तक हुए श्रद्धालुओं ने सुख-समृद्धि की कामना की। मंदिर परिसर को दीपों और फूलों से सजाया गया, जहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।

दिल्ली से आए भजन गायक विपिन सलोना और ममता शर्मा ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए, जिन पर भक्तजन झूम उठे। चारों ओर भक्ति और उत्साह का वातावरण छाया रहा। जागरण महोत्सव में श्रद्धालुओं ने ज्योति जलाकर अपनी कुलदेवी के प्रति आस्था व्यक्त की। कई प्रवासी परिवार दिल्ली, मुंबई, कोलकाता समेत देश के विभिन्न हिस्सों से विशेष रूप से इस आयोजन में शामिल होने पहुंचे।

इस अवसर पर हॉकी वाली सरपंच नीरू यादव, महोत्सव अध्यक्ष राजेंद्र खेमका, श्री खेमका ट्रस्ट अध्यक्ष रामानंद खेमका, उपाध्यक्ष विजय खेमका, सचिव शशि खेमका के अलावा अरुण खेमका, संजय खेमका, निता संजय खेमका, सरोज खेमका और रश्मि खेमका सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे।

Related Articles