[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जाबासर में बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति का गठन, स्मार्ट मीटर विरोध तेज़


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जाबासर में बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति का गठन, स्मार्ट मीटर विरोध तेज़

जाबासर में बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति का गठन, स्मार्ट मीटर विरोध तेज़

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : स्मार्ट मीटर लगाने के खिलाफ़ ग्रामीणों का विरोध अब संगठित रूप लेता जा रहा है। इसी कड़ी में जाबासर गांव के पंचायत भवन में बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता सज्जाद ख़ान ने की। बैठक में मुख्य अतिथि कॉमरेड महिपाल पूनिया ने कहा कि “स्मार्ट मीटर नहीं बल्कि स्मार्ट लूट स्कीम है।” उन्होंने आरोप लगाया कि एक ब्लैकलिस्टेड कंपनी को नियमों की अनदेखी करते हुए आम जनता की जेब काटने का लाइसेंस दे दिया गया है। पूनिया ने चेतावनी दी कि अगर ये मीटर लग गए तो धीरे-धीरे बिजली का बिल आम उपभोक्ता की पहुंच से बाहर हो जाएगा।

बैठक का संचालन सरपंच इरशाद अली ख़ान ने किया। उन्होंने कहा कि “जाबासर गांव का कोई भी बिजली उपभोक्ता इस कंपनी की लूट का शिकार नहीं बनेगा।”

बैठक को प्रतिनिधि पंचायत समिति सदस्य करणीराम, अजीत सिंह, लियाकत ख़ान, साहिल ख़ान, बशीर ख़ान और शमशाद ख़ान ने भी संबोधित किया। यह भी तय किया गया कि 30 अगस्त को झुंझुनूं के शिक्षक भवन में संघर्ष समिति की बड़ी बैठक होगी, जिसमें आगामी आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी।

14 सदस्यीय बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति गठित
समिति के सदस्य इस प्रकार निर्वाचित हुए तौहीद, फ़ारूख़, सोहेल, हरियान, असलम, मनीष, रवि, गुलजी हरिलाल, प्रदीप कुमार, समीर, सोयब जागीरदार, अंकित, हरिओम और आसलान।

संरक्षक: पीरू ख़ान और इरशाद अली ख़ान को समिति का संरक्षक चुना गया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि स्मार्ट मीटर किसी भी कीमत पर नहीं लगने दिए जाएंगे और इसके खिलाफ़ गांव-गांव में जनजागृति अभियान चलाया जाएगा।

Related Articles