[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राष्ट्रीय जाट महासंघ के पदाधिकारियों ने खेल ग्राउंड में किया पौधरोपण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
गुढ़ागौड़जीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

राष्ट्रीय जाट महासंघ के पदाधिकारियों ने खेल ग्राउंड में किया पौधरोपण

राष्ट्रीय जाट महासंघ के पदाधिकारियों ने खेल ग्राउंड में किया पौधरोपण

गुढ़ागौड़जी : राष्ट्रीय जाट महासंघ के गुढ़ा ब्लॉक अध्यक्ष कैप्टन सतबीर मूंड , ब्लॉक प्रभारी अमर सिंह धींवा एवं ब्लॉक महासचिव कैप्टन ओमप्रकाश महला के नेतृत्व में बालाजी बस स्टैंड के पास खेल ग्राउंड में पौधारोपण किया गया। उपाध्यक्ष सूबे. रोहिताश कुमार गिल, सलाहकार सूबे. नाहर सिंह मूंड एवं महासचिव हव. महेंद्र सिंह ने बताया कि गांव के खेल ग्राउंड में इक्किस पेड़ लगाकर के वृक्षारोपण का शुभारंभ किया गया है अब बरसात होने पर दो सौ पेड़-पौधे और लगाने का संकल्प लिया गया। महासंघ के उपाध्यक्ष सूबेदार प्रताप सिंह मूंड, उपाध्यक्ष सरदारा राम पायल, महासचिव ब्रह्मानंद महला ने बताया कि पर्यावरण को बचाने के आज पौधारोपण की शुरुआत की गई है अब वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया जायेगा।

इस अवसर पर महेंद्र सिंह महला, कोच छोटूराम खेदड़, हव. सुभाष भोड़की, सुमेर सिंह पायल, कैप्टन विजय कुमार, सूबे. प्रमोद कुमार, प्रवीण कुमार मूंड, सतपाल सिंह, प्रदीप कुमार एवं प्रधानाचार्य दलीप सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।

Related Articles