मुख्य रास्ते से रेहड़ी-ठेला हटवाने को लेकर बगड़ पुलिस को सौंपा ज्ञापन
मुख्य रास्ते से रेहड़ी-ठेला हटवाने को लेकर बगड़ पुलिस को सौंपा ज्ञापन
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
इस्लामपुर : चींचड़ोली बस स्टैंड पर अंबेडकर चौक के पास मुख्य रास्ते में लगे रेहड़ी-ठेलों को हटवाने के लिए बाबू अली चौहान के नेतृत्व में बगड़ पुलिस को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में वार्ड के लोगों ने बताया कि बस स्टैंड से अंबेडकर चौक की ओर जाने वाले मुख्य रास्ते में कई रेहड़ी ओर ठेले लगे रहते हैं। मुख्य मार्ग में लगे इन ठेलों पर युवा दिनभर बाइक लेकर अल्पाहार करने के लिए आते रहते हैं जिससे कॉलोनी की ओर जाने वाला मुख्य मार्ग अवरुद्ध हो जाता है। साथ ही इस बस स्टैंड से जयपुर रूट की बसें भी आती जाती रहती है जिन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वार्ड के लोगों ने बताया कि रेहड़ी-ठेलों के पास दिनभर युवाओं का जमावड़ा लगा रहता है जिससे कॉलोनी में आने जाने के लिए लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बस स्टैंड होने के चलते यहां पर दिनभर वाहनों का आवागमन रहता है जिससे दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। वार्डवासियों ने बगड़ पुलिस को ज्ञापन देकर मुख्य मार्ग में लगे रेहड़ी-ठेलों को जल्द से जल्द हटवाने की मांग की है। बगड़ पुलिस ने वार्ड के लोगों को जल्द से जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।