[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राज्य पुरस्कार स्काउट प्रशिक्षण शिविर शुरू


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

राज्य पुरस्कार स्काउट प्रशिक्षण शिविर शुरू

स्काउट प्रशिक्षण से जीवन में लाएं अनुशासन : लोरा

सीकर : राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में स्थानीय संघ प्रशिक्षण केंद्र बनाथला (दांता) में 21 से 25 अगस्त तक आयोजित होने वाले राज्य पुरस्कार स्काउट प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत हुई। शिविर का उद्घाटन जिला कोसिल स्काउट गाइड के उपाध्यक्ष छीतरमल लोरा ने ध्वजारोहण कर किया।

इस अवसर पर लोरा ने कहा कि स्काउट गाइड अनुशासन और व्यक्तित्व निर्माण का सशक्त माध्यम है। प्रशिक्षण केंद्र पर किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने स्काउट सदस्यों से आह्वान किया कि वे बेहतर से बेहतर प्रशिक्षण लेकर अपने जीवन को सफल बनाएं।

शिविर में दांता, रींगस, खाटूश्यामजी, अजीतगढ़ और नीमकाथाना क्षेत्र के स्काउट्स भाग ले रहे हैं। प्रशिक्षणार्थियों को सिटी के संकेत, हाथ के इशारे, निरीक्षण, यूनिफॉर्म, शिविर कला और ध्वजों के बारे में उपयोगी जानकारी दी जा रही है।

राज्य पुरस्कार स्काउट प्रशिक्षणार्थियों को रामलाल चौधरी, प्रभु दयाल कुमावत, हनुमान प्रसाद सिंघल, हेमराज कुमावत, जगदीश प्रसाद और फूल मोहम्मद सहित प्रशिक्षकों की टीम द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है।

Related Articles