सरदारशहर में दुकान में चोरी:4 लाख रुपए और 4 मोबाइल ले गए चोर, छत से घुसे
सरदारशहर में दुकान में चोरी:4 लाख रुपए और 4 मोबाइल ले गए चोर, छत से घुसे

सरदारशहर : सरदारशहर के जवाई चौक स्थित एक दुकान में चोरी की वारदात सामने आई है। दुकान के मालिक सुभाष जैसनसरिया की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। गुरुवार की शाम दुकान बंद करने के बाद सभी कर्मचारी घर चले गए थे। कुछ देर बाद एसी चालू होने की सूचना पर कर्मचारी वापस आए और उसे बंद कर घर लौट गए। शुक्रवार सुबह लगभग 8 बजे जब कर्मचारी दुकान पहुंचे, तो छत की तरफ के चार दरवाजे टूटे हुए मिले।
जांच में पता चला कि दुकान से करीब 4 लाख रुपए नकद और चार मोबाइल फोन गायब थे। गोशाला के दान पेटी में रखी राशि भी चोरी हो गई। कर्मचारियों ने तुरंत दुकान मालिक को सूचित किया। शुक्रवार सुबह साढ़े 9 बजे मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।