[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

फतेहपुर पंचायत समिति उपचुनाव में भाजपा की जीत:प्यारेलाल 56 वोटों से विजयी, निर्दलीय उम्मीदवार को मिले 1467 वोट


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़फतेहपुरराजस्थानराज्यसीकर

फतेहपुर पंचायत समिति उपचुनाव में भाजपा की जीत:प्यारेलाल 56 वोटों से विजयी, निर्दलीय उम्मीदवार को मिले 1467 वोट

फतेहपुर पंचायत समिति उपचुनाव में भाजपा की जीत:प्यारेलाल 56 वोटों से विजयी, निर्दलीय उम्मीदवार को मिले 1467 वोट

फतेहपुर : फतेहपुर पंचायत समिति के वार्ड नंबर 6 के हुडेरा में पंचायत समिति सदस्य गुगनराम के निधन के बाद रिक्त हुई सीट के लिए गुरुवार को मतदान हुआ। कुल 5646 मतदाताओं में से 3014 लोगों ने मतदान किया, जिससे मतदान प्रतिशत 53.39 रहा।

शुक्रवार सुबह 10 बजे उपखंड कार्यालय के ट्रेजरी विभाग में मतगणना की गई। भाजपा उम्मीदवार प्यारेलाल को 1523 वोट मिले। निर्दलीय उम्मीदवार मांगीलाल मेव को 1467 वोट प्राप्त हुए। नोटा पर 24 वोट पड़े। इस सीट के अंतर्गत पांच गांव – हुड़ेरा, शेखीसर, भोजदेसर, नारी और बारी आते हैं। कांग्रेस ने इस उपचुनाव में कोई उम्मीदवार नहीं उतारा था।

विजयी उम्मीदवार प्यारेलाल को उपखंड निर्वाचन अधिकारी दमयंती कनवर ने शपथ दिलाकर प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज बाटड़, भाजपा नेता श्रवण चौधरी, महावीर कटारिया, सरोज कड़वासरा, अमित तिवाड़ी सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे और जीत का जश्न मनाया।

Related Articles