लक्ष्मणगढ़ के बठोठ में ग्रामीणों का प्रदर्शन:सरकारी अस्पताल निर्माण में घटिया सामग्री का आरोप, अधिकारी बोले-कोई शिकायत नहीं मिली
लक्ष्मणगढ़ के बठोठ में ग्रामीणों का प्रदर्शन:सरकारी अस्पताल निर्माण में घटिया सामग्री का आरोप, अधिकारी बोले-कोई शिकायत नहीं मिली

लक्ष्मणगढ़ : लक्ष्मणगढ़ के बठोठ में 1.76 लाख रुपए की लागत से बन रहे राजकीय अस्पताल भवन की गुणवत्ता को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि निर्माण कार्य में मिट्टी, डस्ट, जर्जर सरिया, हल्की क्वालिटी की टाइल्स, घटिया ईंटों और पाइपलाइन का उपयोग किया जा रहा है। इसके चलते भवन की छत में दरारें आने, प्लास्टर टूटने और पानी टपकने की समस्या होने लगी है।
शुक्रवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण अस्पताल परिसर पहुंचे और ठेकेदार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर दो घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने अस्पताल भवन का निर्माण कार्य रुकवाते हुए जांच की मांग की।
सभा को संबोधित करते हुए पूर्व पंचायत समिति सदस्य नरेन्द्र बाटड़, सरपंच अजय सिंह, सोसाइटी अध्यक्ष राधेश्याम पारीक, पंचायत समिति सदस्य राकेश वर्मा, पूर्व सोसाइटी अध्यक्ष जगन ढाका समेत कई वक्ताओं ने आरोप लगाया कि ठेकेदार मनमर्जी से घटिया सामग्री लगाकर खानापूर्ति कर रहा है। उन्होंने कहा कि कॉलम पिलर तक मजबूत सीमेंट, बजरी व सरिया से नहीं बनाए गए बल्कि कमजोर ईंटों से खड़े किए गए हैं, जो कभी भी ढह सकते हैं।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि भवन में पानी-बिजली की लाइनें सही ढंग से नहीं डाली गईं, बरसात के पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की गई और परिसर की चारदीवारी भी अधूरी छोड़ी गई है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द जांच कर दोषियों पर कार्रवाई नहीं की गई तो उग्र आंदोलन करेंगे।
इस दौरान ढाका की ढाणी गांव का मुद्दा भी उठा, जहां 52 लाख रुपये की लागत से बनने वाले एएनएम सबसेंटर का काम टेंडर के छह महीने बाद भी शुरू नहीं हुआ। ग्रामीणों ने बताया कि इसके लिए दानदाताओं ने निजी जमीन भी सरकार के अधीन कर दी, फिर भी काम लंबित है।
पीएचसी इंचार्ज डॉ. बनवारीलाल ने बताया-घटिया निर्माण कार्य के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। ग्रामीणों की ओर से भी उन्हें कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। वहीं, बीसीएमओ डॉ. दिनेश कसवां ने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है। यदि कोई शिकायत मिलती है तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।