सादुलपुर 6 ओवरलोड वाहन सीज:पिकअप में 20 और ऑटो में 13 सवारियां मिलीं, सादुलपुर-तारानगर सड़क पर नाकाबंदी कर पकड़ा
सादुलपुर 6 ओवरलोड वाहन सीज:पिकअप में 20 और ऑटो में 13 सवारियां मिलीं, सादुलपुर-तारानगर सड़क पर नाकाबंदी कर पकड़ा
सादुलपुर : सादुलपुर में पुलिस ने मालवाहक वाहनों में अवैध रूप से सवारियां ले जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने सादुलपुर-तारानगर सड़क पर नाकाबंदी के दौरान कुल 6 वाहनों को सीज किया। थाना अधिकारी राजेश कुमार सिहाग ने बताया कि ददरेवा मेल के दौरान जांच में तीन पिकअप जीप में 20-20 सवारियां मिलीं। दो मालवाहक ऑटो में 13-13 सवारियां भरी हुई थीं। एक सवारी ऑटो में भी क्षमता से अधिक यात्री मिले।
पुलिस ने सभी वाहनों को सीज करने के साथ चालान भी काटे हैं। थाना अधिकारी सिहाग ने कहा कि ये अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मालवाहक वाहनों में सवारियां ले जाना नियमों के खिलाफ है। ऐसा करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ वाहन सीज करने के साथ-साथ मामला दर्ज किया जाएगा।