सरदारशहर में ट्रक यूनियन का धरना:वाहनों की सस्पेंड आरसी बहाल करने और टैक्स में पूरी छूट की मांग
सरदारशहर में ट्रक यूनियन का धरना:वाहनों की सस्पेंड आरसी बहाल करने और टैक्स में पूरी छूट की मांग

सरदारशहर : सरदारशहर में ट्रक यूनियन एसोसिएशन के सदस्य मेगा हाईवे अशोक स्तंभ के पास पिछले 24 दिनों से धरना दे रहे हैं। यूनियन की मुख्य मांग वाहनों की सस्पेंड आरसी को बहाल करना है। यूनियन के मांगीलाल फगेड़िया के अनुसार, खनन और क्रेशर क्षेत्र से जुड़े ट्रक मालिकों ने आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है। एसोसिएशन के अध्यक्ष अकबर खान गौरी ने बताया कि परिवहन विभाग नियमित रूप से टैक्स वसूलता है। फिर भी दो-तीन साल पुराना डेटा निकालकर गाड़ी मालिकों को चालान भेजे जाते हैं।
यूनियन ने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और परिवहन मंत्री को ज्ञापन सौंपा है। सैकड़ों वाहन मालिकों और चालकों ने सरकार पर दमनकारी नीतियां अपनाने का आरोप लगाया है। परिवहन विभाग पर दोहरा रवैया अपनाने का भी आरोप है। यूनियन के सदस्यों ने बताया कि सरकार ने एमनेस्टी स्कीम में 95 प्रतिशत छूट के बाद 5 प्रतिशत वसूली के नोटिस जारी किए हैं।
यूनियन 100 प्रतिशत छूट और ओवरलोड विकल्प समाप्त करने की मांग कर रहा है। एक झंडा एक डंडा संगठन और आरएलपी संगठन ने भी ट्रक यूनियन के आंदोलन को समर्थन दिया है। यूनियन ने चेतावनी दी है कि मांगें नहीं मानी गईं तो सोमवार को अन्य संगठनों के साथ एसडीएम कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
ज्ञापन देने वालों में ट्रक यूनियन के अध्यक्ष अकबर खान गोरी,मांगीलाल फगेड़िया, प्रताप महला, देवकरण सारण,हरिराम गोदारा,संदीप बैंदा,श्याम सिंह शेखावत,रूपचंद सारण राजास,सुभाष सारण,असलम चौधरी, गुड्डू खान बरजांगसर,ओम प्रकाश घेतरवाल,महेंद्र सिहाग,मोडूराम सारण,प्रदीप डूडी,महावीर पारीक,राजू राम सुथार,सीताराम सारण,गिरधारी लाल हुड्डा,धीरेंद्र सैनी, अर्जुन लाल सैनी, हेतराम हुड्डा, किशनलाल देहड़ू, पाबूदान देहड़ू सहित अनेक ट्रक यूनियन के सदस्य उपस्थित थे।