आबकारी कार्यालय में पर्यावरण संरक्षण की पहल:एबीवीपी और आबकारी विभाग ने किया पौधरोपण, प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का संकल्प
आबकारी कार्यालय में पर्यावरण संरक्षण की पहल:एबीवीपी और आबकारी विभाग ने किया पौधरोपण, प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का संकल्प

नीमकाथाना : नीमकाथाना में आबकारी विभाग और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने संयुक्त रूप से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया। आबकारी कार्यालय परिसर में फलदार और छायादार वृक्षों का रोपण किया गया। आबकारी निरीक्षक विकास कुमार और एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने पौधरोपण के साथ सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग न करने का संकल्प भी लिया। कार्यक्रम में 5 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण समिति से भवानी शंकर चेलानी, जिला संयोजक प्रवीण चेतानी, नगर अध्यक्ष उमेश अग्रवाल, नगर मंत्री बब्लू वारिस और नगर सह मंत्री हरिराम जी सहित मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।