[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

भिवानी में शिक्षिका की हत्या का विरोध:नीमकाथाना में एसएफआई ने किया प्रदर्शन, हरियाणा सीएम का पुतला फूंका


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

भिवानी में शिक्षिका की हत्या का विरोध:नीमकाथाना में एसएफआई ने किया प्रदर्शन, हरियाणा सीएम का पुतला फूंका

भिवानी में शिक्षिका की हत्या का विरोध:नीमकाथाना में एसएफआई ने किया प्रदर्शन, हरियाणा सीएम का पुतला फूंका

नीमकाथाना : नीमकाथाना में एसएफआई कार्यकर्ताओं ने कमला मोदी महाविद्यालय के सामने प्रदर्शन किया। यह विरोध हरियाणा के भिवानी में हुई प्लेस्कूल शिक्षिका की हत्या के विरोध में था। एसएफआई नीमकाथाना के जिला महासचिव विक्रम यादव ने घटना का विवरण साझा किया। 11 अगस्त को पीड़िता एक नर्सिंग कॉलेज में कोर्स की जानकारी लेने गई थी। वह वापस नहीं लौटी। उसका शव सिंघानी गांव की एक नहर के पास मिला। शव की स्थिति से पता चला कि उसकी गला काटकर हत्या की गई थी।

छात्र नेत्री मोहित यादव ने हरियाणा पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। पुलिस ने शुरू में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने से मना कर दिया। पीड़िता के पिता को कहा गया कि उनकी बेटी भाग गई होगी और दो दिन में वापस आ जाएगी। प्रदर्शनकारियों ने पीड़िता के लिए न्याय की मांग की। उन्होंने मामले की गहन जांच और दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। साथ ही राज्य में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकार को महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।

Related Articles