स्टेट टीम ने किया बीपीएचयू आईपीएचएल लैब निर्माण कार्य का निरीक्षण
स्टेट टीम ने किया बीपीएचयू आईपीएचएल लैब निर्माण कार्य का निरीक्षण

सीकर : राज्य स्तरीय टीम ने गुरुवार को जिले के श्रीमाधोपुर, पिपराली और दांता ब्लॉकों में निर्माणाधीन बीपीएचयू आईपीएचएल लैब के कार्यों का निरीक्षण किया। टीम ने लैब निर्माण की प्रगति और अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा करने के साथ ही मौसमी बीमारियां, डेंगू केस एक्टिविटी क्रॉस वेरिफिकेशन, मलेरिया एंटी लार्वा गतिविधियां तथा ‘स्वास्थ्य दल आपके द्वार’ अभियान की भी समीक्षा की। राज्य स्तरीय टीम में डॉ. मुश्ताक खान (संयुक्त निदेशक, मलेरिया एवं एसएनओ एमएनजेवाई), डॉ. रुचि सिंह (स्टेट माइक्रो बायोलॉजिस्ट), डॉ. अशोक कुमार महरिया (सीएमएचओ), डॉ. अंबिका प्रसाद जांगिड़ (एपिडेमियोलॉजिस्ट) शामिल रहे।