[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चाइल्ड हेल्पलाइन टीम ने बाल विवाह के खिलाफ चलाया जागरूकता अभियान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

चाइल्ड हेल्पलाइन टीम ने बाल विवाह के खिलाफ चलाया जागरूकता अभियान

चाइल्ड हेल्पलाइन टीम ने बाल विवाह के खिलाफ चलाया जागरूकता अभियान

सीकर : बाल अधिकारिता विभाग सीकर के निर्देशन में चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 टीम ने गुरुवार को मदरसा इस्लामिया उच्च प्राथमिक विद्यालय, सीकर में बाल विवाह रोकथाम के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया।

जिला समन्वयक राहुल दानोदिया ने बच्चों को बाल विवाह से होने वाले शारीरिक और मानसिक दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी। साथ ही बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के प्रावधानों से अवगत कराया और सभी से बाल विवाह रोकथाम की शपथ दिलवाई।

उन्होंने बताया कि बाल विवाह में शामिल होने वाले हलवाई, पंडित, फोटोग्राफर, टेंट वाले, डीजे वाले और बाराती सभी को इस अधिनियम के तहत 2 साल की सजा हो सकती है। किसी भी बाल विवाह की सूचना तुरंत जिला प्रशासन या चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर दें, सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

कार्यक्रम में बच्चों को लैंगिक अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम 2012 (POCSO Act), गुड टच और बैड टच के बारे में भी विस्तार से बताया गया।

इस अवसर पर प्रधानाध्यापक मोहम्मद शकील ने चाइल्ड हेल्पलाइन टीम की सेवाओं की सराहना की और बच्चों व अध्यापकों से बाल विवाह की सूचना तुरंत प्रशासन तक पहुँचाने का आग्रह किया।

कार्यक्रम में शिक्षा अनुदेशक जुल्फिकार, जाहिद, फरहत नाज, मोहम्मद हारून तथा चाइल्ड हेल्पलाइन टीम की सुपरवाइजर सुनिता और कृष्णकांत उपस्थित रहे।

Related Articles