नगर परिषद रेन बसेरा में प्रभुजनों को प्रसादम वितरित किया गया
नगर परिषद रेन बसेरा में प्रभुजनों को प्रसादम वितरित किया गया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : विधानसभा के विधायक राजेंद्र भाम्बू के जन्मदिन के अवसर पर रवि गुप्ता द्वारा नगर परिषद द्वारा संचालित अन्नपूर्णा रसोई खेमी सती बसस्टैंड रेन बसेरा राणी सती के पास में B.D.K HOSPITAL नगर परिषद रेन बसेरा में प्रभुजनों को प्रसादम वितरित किया गया। जिसका शुभारंभ विधायक द्वारा किया गया।