जिला स्तरीय जनसुनवाई में 75 प्रकरण दर्ज, कलेक्टर ने दिए तत्काल निस्तारण के निर्देश
जिला स्तरीय जनसुनवाई में 75 प्रकरण दर्ज, कलेक्टर ने दिए तत्काल निस्तारण के निर्देश

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित हुई। जनसुनवाई में जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे, वहीं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।
जनसुनवाई में कुल 75 प्रकरण प्राप्त हुए, जिनमें से कई का मौके पर ही निस्तारण किया गया। जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी शिकायतों का गंभीरता और गुणवत्ता के साथ त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
जनसुनवाई के दौरान विभिन्न विषयों से जुड़ी शिकायतें सामने आईं। इनमें माधवगढ़ खेतड़ी में पेयजल की समस्या व मंदिर माफी की भूमि पर अतिक्रमण, सीएचसी में प्लेसमेंट एजेंसी के कार्मिकों को लंबित वेतन का भुगतान, ग्रामीण क्षेत्रों में आवारा कुत्तों की समस्या, उदयपुरवाटी नगर पालिका में पट्टे जारी नहीं होने की शिकायतें प्रमुख रहीं। कलेक्टर ने उदयपुरवाटी में कार्य व्यवस्था के तहत जेईएन नियुक्त करने के निर्देश दिए।
निजी विद्यालयों की बाल वाहिनियों में कंडक्टर नहीं होने की शिकायत पर उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी को नियमित जांच करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त चूड़ी अजीतगढ़ में गांव की सफाई के लिए ठेका नहीं होने, मंडावा से मुकुंदगढ़ सड़क की मरम्मत, सरकारी भूमि पर अतिक्रमण, रास्तों के विवाद, चिंचडोली राजकीय विद्यालय के खेल मैदान पर अतिक्रमण, माणकसास पीएससी में डॉक्टर नियुक्ति तथा ग्राम पंचायत माणकसास में अन्नपूर्णा रसोई खोलने जैसी शिकायतें भी प्राप्त हुईं।
कलेक्टर डॉ. गर्ग ने कहा कि आमजन की समस्याओं का त्वरित और प्रभावी समाधान प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसुनवाई व संपर्क पोर्टल से प्राप्त प्रकरणों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए ताकि आमजन को शीघ्र राहत मिल सके।