भोफाला में शिव मूर्ति स्थापना व विशाल भंडारे के साथ गूंजे हर-हर महादेव के जयघोष
भोफाला में शिव मूर्ति स्थापना व विशाल भंडारे के साथ गूंजे हर-हर महादेव के जयघोष

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मुकेश सिंह शेखावत
गुढ़ागौड़जी : क्षेत्र के भोफाला ग्राम खोह की ढाणी भोफाला में दो दिवसीय धार्मिक आयोजन के तहत शिव मूर्ति की स्थापना बड़े ही हर्षोल्लास और श्रद्धा भाव से की गई। आयोजन के दौरान पूरे क्षेत्र से भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। बुधवार रात्रि को 101 स्थानों के गोठियों द्वारा भव्य जागरण का आयोजन किया गया। देर रात तक चले इस जागरण में भक्तिमय गीतों और भजनों की प्रस्तुति से वातावरण गूंज उठा।गुरुवार प्रातः वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन सम्पन्न हुआ। हवन के उपरांत विधि-विधान से शिव मूर्ति की स्थापना की गई। स्थापना के क्षण में उपस्थित भक्तों ने “हर-हर महादेव” के जयघोष से पूरा वातावरण गूंजा दिया।
इसके बाद दोपहर को विशाल भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। इस अवसर पर ग्रामवासी महिलाओं, युवाओं और वृद्धजनों ने सेवा भावना से बढ़-चढ़कर कार्य किया।आयोजन को लेकर भगत फुलाराम व गुरुजी खेताराम ने बताया कि भोफाला में आयोजित यह धार्मिक कार्यक्रम ग्राम की आस्था और एकता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि मूर्ति स्थापना के साथ पूरे क्षेत्र में धार्मिक वातावरण और आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हुआ है। उन्होंने भंडारे में शामिल हुए सभी श्रद्धालुओं का आभार जताया।
गांव में हुए इस भव्य आयोजन से श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह और भक्ति भावना देखने को मिली।
इस अवसर पर मुखराम गुरुजी, सांवलराम गुरूजी, सांवरमल खटाणा, कानाराम चोरठ, शैतान खलवा ,मदन मणकस,हजारी खलवा,सरदारमल खलवा, उमराव खटाणा, रामुतार खटाणा,जेलाराम, रामेश्वर, शंकर, बाबूलाल, बंशीधर , बाबूलाल फौजी, महिपाल खल्वा, शीशराम खलवा, रामकरण गुर्जर, प्रकाश सहित अनेक लोग मौजूद थे।