[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शिक्षिका मनीषा की मौत पर लोगों में रोष:अडूका में कैंडल मार्च निकाल श्रद्धांजलि दी, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

शिक्षिका मनीषा की मौत पर लोगों में रोष:अडूका में कैंडल मार्च निकाल श्रद्धांजलि दी, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

शिक्षिका मनीषा की मौत पर लोगों में रोष:अडूका में कैंडल मार्च निकाल श्रद्धांजलि दी, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

चिड़ावा : हरियाणा की शिक्षिका मनीषा की संदिग्ध मौत के विरोध में चिड़ावा के अडूका गांव में बुधवार शाम को कैंडल मार्च निकाला गया। मार्च में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। कैंडल मार्च पानी की टंकी से शुरू होकर धर्मशाला तक पहुंचा। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में मोमबत्तियां लेकर मौन श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही मनीषा के हत्यारों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह एक सोची-समझी हत्या है। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की। चिड़ावा और आसपास के इलाकों में इस घटना को लेकर लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं। मनीषा की मौत के हालात को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल बना दिया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि यह मामला महिला सुरक्षा से जुड़ा है। लोगों ने चेतावनी दी है कि जब तक दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होगी, विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

Related Articles