[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पिकअप ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर,मौत:ग्रामीणों ने ड्राइवर की पिटाई की, अधूरे पुल की वजह से हुआ हादसा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पिकअप ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर,मौत:ग्रामीणों ने ड्राइवर की पिटाई की, अधूरे पुल की वजह से हुआ हादसा

पिकअप ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर,मौत:ग्रामीणों ने ड्राइवर की पिटाई की, अधूरे पुल की वजह से हुआ हादसा

झुंझुनूं : झुंझुनूं जिले के चतरपुरा गांव में गुरुवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे ने एक युवा की जिंदगी छीन ली। 25 वर्षीय पुलकित पुत्र सुरेंद्र सिंह की मौत ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया। हादसा नेशनल हाईवे 11 पर दुराना गांव की पुलिया के पास बने बिना सांकेतिक ब्रेकर पर हुआ। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पिकअप चालक की जमकर पिटाई कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

50 मीटर तक घसीट ले गई बाइक

गुरुवार सुबह करीब 7 बजे पुलकित झाझड़िया जिम जाने के लिए घर से निकला था। घर से निकलते वक्त परिवार और ग्रामीणों को जरा भी अंदाजा नहीं था कि यह उसका आखिरी सफर होगा। पुलिस ने बताया कि पिकअप चालक ने पुलकित की बाइक को टक्कर मारी। वह गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुराना गांव में पुलिया के पास बने ब्रेकर पर पुलकित की बाइक को पीछे से तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और पिकअप चालक उसे करीब 50 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। पुलकित मौके पर ही तड़पकर दम तोड़ बैठा। यह भयावह दृश्य देख ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया। करीब एक घंटे बाद ही पुलिस ने परिवार को हादसे की सूचना दी।

हादसे के बाद बाइक का पीछे का हिस्सा क्षतिग्रस्त
हादसे के बाद बाइक का पीछे का हिस्सा क्षतिग्रस्त

मौके पर पहुंचे लोग, पिकअप चालक की धुनाई

हादसे के तुरंत बाद मौके पर ग्रामीण और राहगीर जमा हो गए। गुस्साए लोगों ने पिकअप चालक को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी। भीड़ का गुस्सा इतना ज्यादा था कि पुलिस को मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में लेना पड़ा। इस दौरान हुई हाथापाई का वीडियो लोगों ने बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो कुछ ही घंटों में वायरल हो गया।

पुलिस ने संभाला मोर्चा

घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बीडीके अस्पताल पहुंचाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। हेडकांस्टेबल बेबी ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है। वहीं पिकअप को जब्त कर लिया गया।

अधूरे पुल और बिना ब्रेकर से लगातार हादसे

ग्रामीणों ने हादसे के लिए सीधे-सीधे प्रशासन और नेशनल हाईवे प्राधिकरण को जिम्मेदार ठहराया। उनका कहना है कि दुराना गांव के पास महीनों से पुल का निर्माण अधूरा पड़ा है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे और असमान सतह है। इसके अलावा ब्रेकर तो बनाए गए हैं, लेकिन उन पर कोई चेतावनी बोर्ड या सांकेतिक चिन्ह नहीं लगाए गए। रात के समय और तेज रफ्तार वाहनों के कारण अक्सर हादसे होते रहते हैं। पुलकित की मौत ने इन हादसों की भयावहता को और उजागर कर दिया है।

आंदोलन की चेतावनी

ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही अधूरे पुल का निर्माण पूरा नहीं किया गया और ब्रेकर पर सांकेतिक चिन्ह नहीं लगाए गए तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे। उनका कहना है कि यह कोई पहला हादसा नहीं है, लेकिन विभाग और प्रशासन आंख मूंदकर बैठे हैं। अब अगर ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो ग्रामीण सड़कों पर उतरकर विरोध करेंगे।

परिवार और गांव में मातम

पुलकित की असमय मौत से पूरे चतरपुरा गांव में शोक छा गया। 25 वर्षीय पुलकित परिवार का सहारा था। उसकी अचानक मौत से माता-पिता और परिजन रो-रोकर बेहाल हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पुलकित मिलनसार और मेहनती युवक था। उसकी मौत ने न केवल परिवार बल्कि पूरे गांव को झकझोर दिया है। पुलकित कम्पटीशन एग्जाम की तैयारी कर रहा था।

Related Articles