विधायक भांबू के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन:बोले- जन्मदिन सामाजिक सेवा में काम आना चाहिए, जनता की सेवा भी जरूरी
विधायक भांबू के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन:बोले- जन्मदिन सामाजिक सेवा में काम आना चाहिए, जनता की सेवा भी जरूरी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : झुंझुनूं विधायक राजेंद्र भांबू के जन्मदिन पर उनके समर्थकों ने एक विशाल रैली निकालकर और रक्तदान शिविर का आयोजन किया। विधायक की ऊंट गाड़ी पर शाही सवारी, जेसीबी से फूलों की बारिश से स्वागत हुआ। सुबह से ही अग्रसेन सर्किल स्थित विधायक आवास पर समर्थकों की भारी भीड़ जमा हो गई थी। इसके बाद, विधायक राजेंद्र भांबू ऊंट गाड़ी पर सवार हुए और एक भव्य जुलूस के साथ अपने आवास से सामुदायिक विकास भवन तक पहुंचे। पूर्व पंचायत समिति सदस्य जितेंद्र सिंह ने कहा कि यह सिर्फ एक जन्मदिन का उत्सव नहीं, बल्कि जरूरतमंदों की जिंदगी बचाने का जरिया है। उन्होंने कहा कि विधायक भांबू ने अपने जन्मदिन को समाजसेवा से जोड़कर सभी को प्रेरित किया है।

सेवा ही असली राजनीति: विधायक भांबू
रैली के समापन के बाद, सामुदायिक विकास भवन में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन करते हुए विधायक राजेंद्र भांबू ने कहा- मेरा जन्मदिन तभी सार्थक है जब इसका उपयोग समाज के काम में हो। आज हजारों युवाओं का रक्तदान यह साबित करता है कि झुंझुनूं सेवा और सहयोग की भावना में सबसे आगे है। उन्होंने कहा कि राजनीति का असली मकसद सिर्फ सत्ता हासिल करना नहीं, बल्कि जनता की सेवा करना है। विधायक ने कहा- अगर हमारे प्रयास से किसी की जान बच सकती है, तो इससे बड़ा कोई जश्न नहीं हो सकता। विधायक के इस संदेश से प्रेरित होकर हजारों युवाओं ने पूरे उत्साह के साथ रक्तदान किया।

