लालसोट तहसीलदार प्रकरण: खेतड़ी में पटवार संघ व कानूनगो संघ का विरोध, ज्ञापन देकर की कार्रवाई की मांग
लालसोट तहसीलदार प्रकरण: खेतड़ी में पटवार संघ व कानूनगो संघ का विरोध, ज्ञापन देकर की कार्रवाई की मांग

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : लालसोट तहसील कार्यालय में तहसीलदार अमितेश मीणा और कर्मचारियों के साथ मारपीट व तोड़फोड़ की घटना को लेकर खेतड़ी में राजस्व कर्मचारियों ने गुरुवार को विरोध जताया।कर्मचारियों ने उपखंड अधिकारी को मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा और वारदात में शामिल लोगों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की मांग की।ज्ञापन में बताया गया कि 19 अगस्त को कुछ लोग तहसील कार्यालय में घुसे और राजकार्य में बाधा डालते हुए तहसीलदार व मंत्रालयिक कर्मचारियों के साथ सामूहिक दुर्व्यवहार, मारपीट व तोड़फोड़ की। भीड़ द्वारा किया गया यह हमला कर्मचारियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।
पटवार संघ और कानूनगो संघ ने कहा कि कार्यस्थल पर कर्मचारियों के साथ इस तरह की घटनाएं आम हो गई हैं, लेकिन सरकार गंभीरता से कार्रवाई नहीं कर रही है।कर्मचारियों ने मांग की कि सभी नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए, मामले में देरी करने वाले थानाधिकारी और लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जाए।उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही कार्रवाई नहीं हुई तो राजस्व कर्मचारी आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे। इस मौके पर पटवार संघ उपाध्यक्ष रेणु मीणा, गिरदावर सत्यवीर सिंह, घनश्याम, अशोक पटवारी, मदनलाल सहित अनेक कर्मचारी मौजूद रहे।