आंतरिक सुरक्षा का किया गया वार्षिक पुर्वाभ्यास
आंतरिक सुरक्षा का किया गया वार्षिक पुर्वाभ्यास
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला पुलिस अधीक्षक चूरू जय यादव आईपीएस ने बताया कि आज वक्त 4.00 पीएम पर आन्तरिक सुरक्षा का वार्षिक पूर्वाभ्यास किया गया। पूर्वाभ्यास का विषय ” तारानगर बाईपास, भालेरी रोड़, चूरू पर सवारी बस व गैस टेंकर का एक्सीडेन्ट हो गया है, जिसमें महिला व पुरुष घायल हुये हैं जिनमें से 15-20 लोगों की मृत्यु हो गई है।” पूर्वाभ्यास में संबंधित विभाग के सभी अधिकारी समय पर पहुंचे।