गेस्ट फेकल्टी हेतु आवेदन आमंत्रित
गेस्ट फेकल्टी हेतु आवेदन आमंत्रित
झुंझुनूं : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, झुंझुनूं (ग्राम उदावास) में संचालित विभिन्न व्यवसायों में प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए गेस्ट फेकल्टी के रूप में कार्मिकों की आवश्यकता है। संस्थान के उपनिदेशक प्रशिक्षक नितिन भगत ने बताया कि इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी निर्धारित योग्यता के साथ अपना आवेदन दिनांक 28 अगस्त तक कार्यालय समय में व्यक्तिशः उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि गेस्ट फेकल्टी की आवश्यकता विद्युतकार, फिटर, कोपा, वेल्डर, प्लंबर, मैकेनिक डीजल, सोलर टेक्निशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, आर एंड एसी, कार्यशाला गणना एवं विज्ञान, इंजीनियरिंग ड्रॉइंग, आईटी एवं एम्प्लॉयबिलिटी स्किल्स तथा CITS प्लंबर विषयों में है। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का साक्षात्कार एवं योग्यता दस्तावेजों की जांच दिनांक 29 अगस्त को दोपहर 1 बजे संस्थान में की जाएगी।