[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मास्टर प्लान-2041 के विरोध में सीकर बंद:व्यापार संघ सहित 14 संगठनों ने ट्रैक्टर पर निकाली रैली, जाट बाजार में सभा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

मास्टर प्लान-2041 के विरोध में सीकर बंद:व्यापार संघ सहित 14 संगठनों ने ट्रैक्टर पर निकाली रैली, जाट बाजार में सभा

मास्टर प्लान-2041 के विरोध में सीकर बंद:व्यापार संघ सहित 14 संगठनों ने ट्रैक्टर पर निकाली रैली, जाट बाजार में सभा

सीकर : सीकर में मास्टर प्लान-2041 के विरोध में आज शहर बंद है। व्यापार संघ ने समर्थन करते हुए बाजार बंद किया है। वहीं हॉस्पिटल, मेडिकल शॉप, पेट्रोल पंप, स्कूल-कॉलेज और कोचिंग संस्थानों को बंद में छूट दी गई है। ऑटो रिक्शा चालक और सिटी बस यूनियन को स्वेच्छा से निर्णय लेने की छूट दी गई है।

बंद को जिला सीकर व्यापार महासंघ, सीकर व्यापार संघ सहित 14 संगठनों का समर्थन मिला है। कांग्रेस, माकपा, भाकपा, आरएलपी, बार एसोसिएशन, किसान सभा, खेत मजदूर यूनियन, जनवादी नौजवान सभा, एसएफआई और किसान क्रांति यूनियन ने भी बंद का समर्थन किया है।

समर्थकों ने ट्रैक्टर पर रैली निकाली। अब जाट बाजार में सभा कर रहे हैं। सभा में मास्टर प्लान से होने वाले नुकसान पर चर्चा के साथ ही आंदोलन की आगे की रणनीति तय की जाएगी। सभा में संघर्ष समिति, व्यापारी और प्रभावित गांवों के लोग शामिल हैं। पहले 16 अगस्त को बंद का ऐलान हुआ था, लेकिन जन्माष्टमी के कारण इसे स्थगित कर आज के लिए तय किया गया।

6 हजार से ज्यादा आपत्तियां मिली

संघर्ष समिति के संयोजक एडवोकेट सूरजभान सिंह ने बताया- मास्टर प्लान-2041 के खिलाफ 6 हजार से अधिक आपत्तियां दर्ज की गई हैं। राज्य सरकार ने बिना भौतिक सत्यापन के यह प्लान तैयार किया, जिससे 50 गांवों के किसान और शहर के आस-पास मकान बनाने वालों की जमीनें प्रभावित हुई हैं। प्रस्तावित 200 फीट तक की सड़कों और कृषि भूमि को अलग-अलग उपयोग के लिए आरक्षित करने से लोगों में रोष है। समिति ने मास्टर प्लान रद्द करने की मांग की है।

अब देखिए बंद से जुड़े फोटो

बंद के बीच ट्रैक्टर रैली में एक किसान अपने ट्रैक्टर पर चारपाई डालकर लाया।
बंद के बीच ट्रैक्टर रैली में एक किसान अपने ट्रैक्टर पर चारपाई डालकर लाया।
सीकर के तबेला मार्केट में एक भी दुकान नहीं खुली,एक आदमी तक भी नजर नहीं आया।
सीकर के तबेला मार्केट में एक भी दुकान नहीं खुली,एक आदमी तक भी नजर नहीं आया।
सीकर के स्टेशन रोड पर भी तमाम दुकानें बंद है।
सीकर के स्टेशन रोड पर भी तमाम दुकानें बंद है।
सीकर का जाट बाजार,यहां भी सभी दुकानें बंद है।
सीकर का जाट बाजार,यहां भी सभी दुकानें बंद है।
जाट बाजार में मजदूरों द्वारा बड़ा टेंट लगाया जा रहा है, जहां दोपहर 2 बजे जनसभा होगी।
जाट बाजार में मजदूरों द्वारा बड़ा टेंट लगाया जा रहा है, जहां दोपहर 2 बजे जनसभा होगी।
जाट बाजार सहित शहर के प्रमुख बाजार बंद है और दुकानों को ताले लगे हुए हैं।
जाट बाजार सहित शहर के प्रमुख बाजार बंद है और दुकानों को ताले लगे हुए हैं।
फागलवा पेट्रोल पंप एरिया भी सभी दुकानें बंद है।
फागलवा पेट्रोल पंप एरिया भी सभी दुकानें बंद है।
जाट बाजार में पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए किसान, छात्र व राजनीतिक संगठन।
जाट बाजार में पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए किसान, छात्र व राजनीतिक संगठन।

Related Articles