रानी सती मंदिर व अन्य धार्मिक आयोजनों को लेकर मजिस्ट्रेट आदेश जारी
रानी सती मंदिर व अन्य धार्मिक आयोजनों को लेकर मजिस्ट्रेट आदेश जारी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : जिले में आगामी दिनों में होने वाले रानी सती मंदिर, खेमी शक्ति मंदिर व रामदेवजी मेले के धार्मिक आयोजनों को लेकर जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. अरुण गर्ग ने आदेश जारी किए हैं। आदेशों में पूजा-अर्चना और भंडारे के दौरान शांति, सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
निर्देशों के अनुसार श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन, पुलिस व संबंधित विभागों को आवश्यक प्रबंध करने होंगे। पूजा स्थलों पर भीड़-नियंत्रण, यातायात व्यवस्था, स्वच्छता और स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
आयोजन समितियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि सभी कार्यक्रम शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हों। ध्वनि प्रदूषण, असामाजिक गतिविधियों और अनाधिकृत वाहनों की आवाजाही पर सख्त रोक रहेगी।
जिला मजिस्ट्रेट ने साफ कहा है कि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति या समिति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हर वर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालु रानी सती मंदिर सहित अन्य मंदिरों में वार्षिक पूजा हेतु आते हैं। इस बार भी प्रशासन ने पहले से पुख्ता तैयारियां शुरू कर दी हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और धार्मिक आयोजन गरिमामय वातावरण में संपन्न हो सके।