गोगाजी के लक्खी मेले में चढ़ाया निशान:मेहाड़ा में निकली ध्वज यात्रा, जगह-जगह फूलों से हुआ स्वागत
गोगाजी के लक्खी मेले में चढ़ाया निशान:मेहाड़ा में निकली ध्वज यात्रा, जगह-जगह फूलों से हुआ स्वागत

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के मेहाड़ा में मंगलवार को गोगाजी के तीन दिवसीय लक्खी मेले की शुरुआत हुई। मेले की परंपरा के अनुसार सबसे पहले कस्बे में रात्रि भजन संध्या का आयोजन किया गया और डंका बजाया गया। शिव मंदिर से निकली ध्वज यात्रा कस्बे के मुख्य बस स्टैंड होते हुए गोगाजी के मंदिर तक पहुंची। यात्रा के दौरान महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों ने ध्वज को नमन किया। ग्रामीणों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। भक्त विक्रम स्वामी ने बताया कि गोगाजी के मंदिर में निशान चढ़ाने की परंपरा प्राचीन काल से चली आ रही है। श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर में निशान अर्पित करने के बाद ही मेला शुरू होता है। यह परंपरा आज भी पूरे क्षेत्र में जीवंत है। कार्यक्रम में थानाधिकारी भजनाराम, सत्येन्द्र बड़सरा, विक्रम स्वामी, अभिषेक मीणा, सोनू घुमरिया, आशिष, प्रदीप, अमित गहलावत, अंकित, मनोज, डॉ. राजपाल, देवेंद्र, मोहन स्वामी और महेंद्र सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।