[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनू में स्मार्ट मीटर का विरोध तेज:सुलताना से चिड़ावा तक रैली निकाली, 20 अगस्त को जिले में बंद का ऐलान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसुलताना

झुंझुनू में स्मार्ट मीटर का विरोध तेज:सुलताना से चिड़ावा तक रैली निकाली, 20 अगस्त को जिले में बंद का ऐलान

झुंझुनू में स्मार्ट मीटर का विरोध तेज:सुलताना से चिड़ावा तक रैली निकाली, 20 अगस्त को जिले में बंद का ऐलान

सुलताना : झुंझुनूं जिले में स्मार्ट मीटर के विरोध में जन आक्रोश सड़कों पर उतर आया है। सुलताना कस्बे से शुरू हुई विरोध रैली चिड़ावा तक पहुंची। इसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण और स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली के बिल बढ़ गए हैं। इससे गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ रहा है। उनका आरोप है कि यह कदम केवल बिजली कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए उठाया गया है।

प्रदर्शनकारियों ने सरकार को चेतावनी दी है। उन्होंने 20 अगस्त को पूरे झुंझुनूं जिले में बंद का आह्वान किया है। मांगें नहीं मानी गईं तो जिला कलेक्ट्रेट का घेराव करने की भी चेतावनी दी है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि आने वाले पंचायत और निकाय चुनावों में जनता इस फैसले का जवाब देगी। ग्रामीणों ने स्पष्ट किया कि जब तक सरकार स्मार्ट मीटर लगाने का फैसला वापस नहीं लेती, तब तक उनका विरोध जारी रहेगा। झुंझुनूं में स्मार्ट मीटर के खिलाफ जन आंदोलन तेजी से बढ़ रहा है।

Related Articles