जन सुरक्षा योजनाओं के लिए संतृप्ति अभियान, जिला कलक्टर ने की समीक्षा, जनधन खातों की री केवाईसी करने के लिए दिए निर्देश
जन सुरक्षा योजनाओं के लिए संतृप्ति अभियान, जिला कलक्टर ने की समीक्षा, जनधन खातों की री केवाईसी करने के लिए दिए निर्देश

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : जिले में संचालित विभिन्न जन सुरक्षा योजनाओं की शत-प्रतिशत कवरेज सुनिश्चित करने के लिए संतृप्ति अभियान चलाया जा रहा है। इस संबंध में जिला कलक्टर डॉ. अरुण गर्ग ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों एवं बैंकों के प्रतिनिधियों की बैठक लेकर समीक्षा की।
कलक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा अटल पेंशन योजना जैसी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुँचना चाहिए। उन्होंने सभी बैंकों को निर्देश दिए कि ग्राम स्तर पर शिविर आयोजित कर पात्र लाभार्थियों का शत-प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित करें।
बैठक में जिला कलेक्टर ने जनधन खातों की री केवाईसी करने पर जोर दिया उन्होंने कहा कि खाता धारकों की री केवाईसी व नॉमिनी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में तेजी लाएं । उन्होंने बैंक प्रतिनिधियों को कहा कि गांव में प्रचार प्रसार सुनिश्चित हो इसके लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग लिया जाए ।
इस दौरान उन्होंने महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्यौला को निर्देश दिए कि बैंकों के सहयोग के लिए विभाग की साथीन कार्यकर्ताओं को आमजन को जागरूक करने व री-केवाईसी के लिए सहायता करने के निर्देश दिए ।
बैठक में विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों ने अब तक हुए पंजीकरण की जानकारी दी और आगामी समय में अभियान को और प्रभावी बनाने का आश्वासन दिया। कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बैंक शाखाओं एवं बीसी (बिजनेस करेस्पॉन्डेंट) की मदद से योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति इन योजनाओं से वंचित न रहे।
बैठक में अग्रणी बैंक प्रबंधक गोपाल प्रसाद, बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरविंद ओला, नगर परिषद आयुक्त दिलीप पूनिया, बैंक आफ इंडिया के प्रबंधक मुकेश चाहर, ग्रामीण बैंक के प्रबंधक सज्जन सिहाग सहित बैंकों के प्रतिनिधि मौजूद रहे ।