[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी का ऐतिहासिक राणावत जी मंदिर:गोविंद देव जी मंदिर का प्रतिरूप, जन्माष्टमी पर उमड़े सैकड़ों श्रद्धालु


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी का ऐतिहासिक राणावत जी मंदिर:गोविंद देव जी मंदिर का प्रतिरूप, जन्माष्टमी पर उमड़े सैकड़ों श्रद्धालु

खेतड़ी का ऐतिहासिक राणावत जी मंदिर:गोविंद देव जी मंदिर का प्रतिरूप, जन्माष्टमी पर उमड़े सैकड़ों श्रद्धालु

खेतड़ी : खेतड़ी में स्थित ऐतिहासिक राणावत जी मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। मंदिर को आकर्षक लाइटिंग से सजाया गया। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन में हिस्सा लिया। राणावत जी का मंदिर खेतड़ी के पांचवे राजा बख्तावर सिंह द्वारा बनवाया गया था। यह मंदिर 1826 से 1829 के बीच रानी के कहने पर बनाया गया। व्यापार मंडल उपाध्यक्ष सुधीर गुप्ता के अनुसार, यह मंदिर जयपुर के प्रसिद्ध गोविंद देव जी मंदिर का प्रतिरूप है।

मंदिर में स्थापित श्री कृष्ण और राधा की मूर्तियां काले पाषाण पत्थर से बनी हैं। ये मूर्तियां जयपुर के गोविंद देव जी मंदिर की मूर्तियों जैसी ही हैं। मंदिर की स्थापत्य कला और डिजाइन भी गोविंद देव जी मंदिर से मिलती-जुलती है।

श्री कृष्ण की मूर्ति की मनमोहक आंखें भक्तों को विशेष रूप से आकर्षित करती हैं। रियासतों के विलय के बाद से यह मंदिर देवस्थान विभाग द्वारा संचालित किया जा रहा है। महलनुमा इस मंदिर की खूबसूरती पर्यटकों को भी आकर्षित करती है।

Related Articles