सिहोड के हवलदार राजेंद्र सिंह चौहान का दिल का दौरा पड़ने से निधन
तिरंगा यात्रा निकाल ससम्मान दी अंतिम विदाई

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : डॉ अनिल शर्मा
शिमला : सिहोड निवासी हवलदार राजेंद्र सिंह चौहान (39) पुत्र महेंद्र सिंह चौहान की पार्थिव देह शनिवार को सायं काल जब उनके पैतृक आवास पर पहुंची तो घर में कोहराम मच गया। उनकी पत्नी ज्योति कंवर,15 वर्षीय पुत्री साक्षी , 14 वर्षीय पुत्र दक्ष तथा छोटे भाई पृथ्वी सिंह का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। हवलदार राजेंद्र सिंह चौहान 65 आर्मर्ड कोर में न्यू जलपाईगुड़ी सिक्किम में तैनात थे। इसी माह 3 अगस्त को राजेंद्र सिंह 27 दिन की छुट्टी पर आए थे। जयपुर में उनके अचानक दिल का दौरा पड़ा और उन्हें मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती किया गया जहां शुक्रवार को दोपहर में उनका निधन हो गया। इस मौके पर हवलदार चौहान के पुत्र दक्ष ने पार्थिव देह को मुखाग्नि दी। इस मौके पर जयपुर से नायक सूबेदार रमेश सिंह के नेतृत्व में आई 17 राजरिफ की टुकड़ी ने गार्ड ऑफऑनर दिया। यूनिट से आए अधिकारियों ने उनके पुत्र दक्ष को तिरंगा भेंट किया उसने भारत माता की जय का उद्घोष करते हुए तिरंगा माथे से लगाया तो हर किसी की आंखें नम हो उठी।
इस मौके पर उनकी पार्थिव देह पर मनोज कुमार घुमरिया, सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर, बीसीएमएचओ हरीश यादव, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी चिड़ावा कर्नल सुरेश जांगिड़, पूर्व सैनिक कल्याण परिषद के तहसील अध्यक्ष कैप्टन केसर देव, थानाधिकारी मेहाड़ा भजनाराम चौधरी, नायब तहसीलदार प्यारेलाल चावला, सरपंच मुकेश कुमार, प्रभु राजोता, महेंद्र छावडी, नायब सूबेदार दिलीप सिंह, सूबेदार मेजर पूरणमल ,हवलदार प्रमोद, एमसीपीओ कबूल सिंह, हवलदार देवेंद्र सिंह, सूबेदार धर्मपाल ,हवलदार संतू सिंह, हवलदार मनोज सिंह, हवलदार ओमप्रकाश, हवलदार देशराम, धर्मेंद्र सिंह तोमर, समंदर सिंह निर्वाण, कैप्टन कृपाराम, कैप्टन रघुवीर सहाय सिंह, कैप्टन प्रदीप पूनिया, नायब रिशालदार नरेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह यादव रतिराम यादव सहित दर्जनों लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर ढाणी नोपाला से उनके पैतृक आवास सिहोड गढ़ तक गाजे-बाजे के साथ दोपहिया वाहनों पर सवार युवकों ने तिरंगा रैली निकाली।
PHOTOS…

