वरिष्ठ अधिवक्ता संजय महला को मातृशोक
वरिष्ठ अधिवक्ता संजय महला को मातृशोक

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : खाजपुर निवासी राजस्थान हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता संजय महला की माता शंकुतला देवी का 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गई हैं। संजय महला के पिता रामकुमार सिंह महला सहकारिता मंत्रालय में अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हैं। शंकुतला देवी का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव खाजपुर में किया गया।
इस अवसर पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे विप्र सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष व भाजपा नेता महेश बसावतिया, जिलाध्यक्ष गुलज़ारी लाल शर्मा, रामचन्द्र शर्मा पाटोदा, डॉ. हरीराम शास्त्री, सुमेर सिंह कडवासरा सहित अनेक लोगों ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित किए और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की।