मेडिकल कॉलेज चुरु एवं समृद्ध अस्पताल में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया झंडारोहण प्रिंसिपल डॉ एम एम पुकार ने किया
मेडिकल कॉलेज चुरु एवं समृद्ध अस्पताल में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया झंडारोहण प्रिंसिपल डॉ एम एम पुकार ने किया

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
चूरू : जिला मुख्यालय पर मेडिकल कॉलेज चूरु एवं संबद्ध अस्पताल में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। सबसे पहले राजकीय डी बी अस्पताल में अधीक्षक डॉ दीपक चौधरी द्वारा ध्वजारोहण किया गया, इसके पश्चात राजकीय नेत्र अस्पताल में अस्पताल प्रभारी डॉ जितेंद्र सोलंकी द्वारा अस्पताल प्रशासन एवं स्टॉप के समक्ष ध्वजारोहण किया गया। मेडिकल कॉलेज चूरु में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डॉ महेश मोहनलाल पुकार द्वारा ध्वजारोहण किया किया गया इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित चिकित्सक शिक्षक, चिकित्सक,अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा राष्ट्र गान किया गया।
डॉ पुकार द्वारा महाविद्यालय एवं अस्पताल के स्टाफ सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग से यह स्थान निरंतर आगे बढ़ रहा है। हाल ही में भारत सरकार की महत्वपूर्ण पहल अंग दान महादान के तहत सभी साथियों द्वारा सहयोग करने और आम जन को अंग दान के लिए प्रेरित करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। अधीक्षक डॉ दीपक चौधरी ने सभी कर्मचारियों से अपने कर्तव्य के प्रति सेवा भाव रखते हुए अस्पताल में कार्य करने का आग्रह किया। इसके पश्चात महाविद्यालय एवं अस्पताल स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रसस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया। राजकीय नर्सिंग कॉलेज के नर्सिंग ट्यूटर का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त प्रधानाचार्य डॉ रमाकांत वर्मा, डॉ इकराम हुसैन, डॉ हनुमान जयपाल, डॉ जितेंद्र सोलंकी, डॉ शशिधर, डॉ विकास, डॉ मोहम्मद आरिफ, डॉ अजीत गढवाल, डॉ रतन अग्रवाल, राजकीय नर्सिंग कॉलेज प्रधानाचार्य दयानंद बुडानिया सहित बड़ी संख्या में चिकित्सक, नर्सिंग अधिकारी और मंत्रालयिक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।