[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

डेढ़ साल पुरानी चोरी का खुलासा:रतनपुरा में हुई चोरी के 3 आरोपी पंजाब से गिरफ्तार, तीनों आदतन अपराधी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसादुलपुर

डेढ़ साल पुरानी चोरी का खुलासा:रतनपुरा में हुई चोरी के 3 आरोपी पंजाब से गिरफ्तार, तीनों आदतन अपराधी

डेढ़ साल पुरानी चोरी का खुलासा:रतनपुरा में हुई चोरी के 3 आरोपी पंजाब से गिरफ्तार, तीनों आदतन अपराधी

सादुलपुर : रतनपुरा गांव में डेढ़ साल पहले हुई चोरी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को पंजाब के भटिंडा से पकड़ा गया है। घटना 24 फरवरी, 2024 की है। पवन कुमार का परिवार शादी समारोह में गया हुआ था। घर लौटने पर उन्होंने देखा कि ताला टूटा हुआ था। घर से सोने-चांदी के गहने और नकदी गायब थी। रतनपुरा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई थी।

चूरू के पुलिस अधीक्षक जय यादव के निर्देश पर मामले की जांच फिर से शुरू की गई। एक अन्य मामले में पकड़े गए संजय कुमार उर्फ रवि बाबरी ने पूछताछ में रतनपुरा चोरी में अपनी भागीदारी स्वीकार की। पुलिस टीम ने पंजाब में 72 घंटे की कार्रवाई के बाद संजय के दो साथियों सोनू और संदीप कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपियों के खिलाफ बीकानेर और हनुमानगढ़ में भी चोरी के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस अन्य वारदातों और चोरी के माल के बारे में पूछताछ कर रही है।

Related Articles