सीकर की परेड में पहुंचा नेशनल लेवल पर सम्मानित बैंड:मंत्री बोले- भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में हमें साथ काम करना है,कोई कसर नहीं छोड़नी
सीकर की परेड में पहुंचा नेशनल लेवल पर सम्मानित बैंड:मंत्री बोले- भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में हमें साथ काम करना है,कोई कसर नहीं छोड़नी

सीकर : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आज सीकर के जिला खेल स्टेडियम में मुख्य समारोह आयोजित हो हुआ। समारोह में UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान नेशनल लेवल पर सम्मानित हो चुके बैंड ने प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में सीकर सांसद अमराराम सहित कई जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी व स्कूली बच्चे मौजूद रहे।
UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा- आजादी के 100 साल पूरे होने से पहले भारत दुनिया का सबसे विकसित राष्ट्र बने, इसको लेकर हम सब को साथ काम करना है। इसमें कोई भी कसर नहीं छोड़नी है। यदि भारत विकसित राष्ट्र बन जाता है तो हम हमारे स्वतंत्रता सैनानियों, देश की रक्षा में शहीद होने वाले सैनिकों को सच्ची श्रद्धांजलि दे सकेंगे।
आगे की बजाय पिछली सीट की तरफ गए UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा

सीकर में आयोजित कार्यक्रम में UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे।। जब उन्हें परेड का निरीक्षण करना था। तब वह गाड़ी की तरफ आए और पीछे की सीट की तरफ जाने लगे। ऐसे में वहां मौजूद स्टाफ ने उन्हें आगे की सीट की तरफ जाने को कहा।
अब देखिए समारोह से जुड़े फोटोज







