सीकर पुलिस ने 24 घंटे में बाइक चोर पकड़ा:जयपुर और चौमू में दबिश दी; मोटरसाइकिल बरामद, पूछताछ में खुलासे की उम्मीद
सीकर पुलिस ने 24 घंटे में बाइक चोर पकड़ा:जयपुर और चौमू में दबिश दी; मोटरसाइकिल बरामद, पूछताछ में खुलासे की उम्मीद

सीकर : सीकर जिले की गोकुलपुरा थाना पुलिस ने बाइक चोरी की घटना का 24 घंटे में खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को भी पकड़ा है, जो भीड़भाड़ वाले इलाकों से बाइक चोरी करता था। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 13 अगस्त 2025 को नरेंद्र कुमार ने गोकुलपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी बाइक जयपुर रोड, डेकोर के पास से 12 अगस्त को रात 9:40 बजे चोरी हो गई। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए लोकेशन ट्रेस कर उसके ठिकानों पर दबिश दी लेकिन आरोपी भागता रहा।
लोकेशन ट्रेस कर आरोपी को पकड़ा
पुलिस टीम ने घटनास्थल के आस-पास के 120 सीसीटीवी फुटेज खंगाले, टोल नाकों की जांच की और गुप्त रास्तों की निगरानी की। जिसके बाद पुलिस ने मुखबिरों की सूचना और लोकेशन ट्रेस कर आरोपी की पहचान की और उसे डिटेन कर लिया। इसके बाद सीकर, रानोली, पलसाना, रींगस, गोविंदगढ़ और चौमू (जयपुर) में तलाशी अभियान चलाया गया।
चोरी की गई बाइक बरामद
इस दौरान पुलिस ने चौमू से आरोपी दिनेश कुमार (21) निवासी स्वामियों की ढाणी, थानागाजी (अलवर) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई बाइक बरामद कर ली है।
पहले से चोरी का एक मामला दर्ज
पूछताछ में सामने आया कि दिनेश के खिलाफ थानागाजी (अलवर) में पहले से चोरी का एक मामला दर्ज है। पुलिस अब आरोपी से जिले में अन्य वाहन चोरी की घटनाओं के बारे में पूछताछ कर रही है। जिसमें और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है। आरोपी की गिरफ्तारी में कांस्टेबल जयसिंह सहित अन्य टीम शामिल रही।