सीकर में हवाई फायरिंग, थार गाड़ी में की तोड़फोड़:एक किलोमीटर पीछा किया, युवक के पैर तोड़े
सीकर में हवाई फायरिंग, थार गाड़ी में की तोड़फोड़:एक किलोमीटर पीछा किया, युवक के पैर तोड़े

सीकर : सीकर के बलारां थाना इलाके में बदमाशों ने हवाई फायरिंग की। इसके बाद एक किलोमीटर पीछा करके युवक की गाड़ी तोड़ी और उससे मारपीट कर पैर तोड़ दिए। युवक को घायल अवस्था में सीकर के एसके अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज जारी है।

थानाधिकारी नेकीराम के अनुसार, “घटना आज दोपहर में बलारां कस्बे में खेड़ी रोड की है। यहां सुमेर ग्रुप के लोगों ने पहले तो बीएल ग्रुप के विक्रम नरोदड़ा की गाड़ी देखने पर हवाई फायरिंग की। इसके बाद रोड से करीब 1 किलोमीटर तक पीछा किया। फिर गाड़ी रुकवाकर विक्रम की थार गाड़ी को तोड़ना शुरू किया। उसके साथ भी गंभीर मारपीट की जिसमें उसके पैर पर कई जगह चोट आई।”
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल घायल का इलाज जारी है। पुलिस के मुताबिक सुमेर ग्रुप प्रॉपर्टी से जुड़े काम करता है। वहीं बीएल ग्रुप गौसेवा से जुड़ा ग्रुप है। दोनों ही ग्रुपों के लोग पहले कई आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहे हैं। दोनों ग्रुप पहले एक ही थे। लेकिन कोई मनमुटाव होने के चलते दोनों ग्रुप अलग-अलग हो गए।