विभाजन विभीषिका दिवस पर भाजपा की संगोष्ठी और मौन जुलूस
विभाजन विभीषिका दिवस पर भाजपा की संगोष्ठी और मौन जुलूस

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : विभाजन विभीषिका दिवस पर गुरुवार को भाजपा जिला इकाई ने पीरू सिंह सर्किल स्थित खाना खजाना रेस्टोरेंट सभागार में संगोष्ठी आयोजित कर शहीद स्मारक तक मौन जुलूस निकाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष हर्षिनी कुलहरी ने की, जबकि मुख्य वक्ता प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी अजीत मांडल रहे।
अजीत मांडल ने कहा कि 14 अगस्त 1947 को कांग्रेस की तुष्टिकरण नीति और दोहरे चरित्र के कारण लाखों लोग विस्थापित हुए, हजारों की जान गई, महिलाओं की अस्मत लूटी गई और बच्चे अनाथ हुए। उन्होंने आरोप लगाया कि तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने पाकिस्तान को 720 करोड़ रुपये का मुआवजा देकर देश के नागरिकों के अधिकार छीने। मांडल ने कहा कि कांग्रेस ने द्विराष्ट्रवाद का सिद्धांत दिया, जबकि 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भर और समृद्धि की ओर बढ़ा।
जिलाध्यक्ष हर्षिनी कुलहरी ने कहा कि 2021 में प्रधानमंत्री मोदी ने 14 अगस्त को राष्ट्रीय विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस घोषित किया, जिसे भाजपा हर वर्ष संगोष्ठी और मौन जुलूस के साथ मनाती है।
संगोष्ठी में विधायक राजेंद्र भांबू, पूर्व विधायक सुभाष पुनिया, पवन मावंडिया, विश्वंभर पुनिया, कमल कांत शर्मा और सुनील लांबा ने भी अपने विचार रखे। संचालन जिला महामंत्री योगेंद्र मिश्रा ने किया।
संगोष्ठी के बाद कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर और स्लोगन लिखी तख्तियों के साथ शहीद स्मारक तक मौन जुलूस निकाला और पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर बलवान सिंह, राकेश शर्मा, सरोज श्योरान, शौकत अली चौहान, रतन सिंह तंवर, चंद्र प्रकाश शुक्ला, सौरभ सोनी, रवि लांबा, विजेंद्र हटवाल, विमला चौधरी, अरुणा सिहाग, ममता शर्मा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।