सुजानगढ़ में एसडीएम ने की जनसुनवाई:हर घर तिरंगा अभियान की जानकारी ली, जर्जर भवनों का सर्वे कराने के निर्देश
सुजानगढ़ में एसडीएम ने की जनसुनवाई:हर घर तिरंगा अभियान की जानकारी ली, जर्जर भवनों का सर्वे कराने के निर्देश

सुजानगढ़ : पंचायत समिति सभागार में गुरुवार को एसडीएम ओमप्रकाश वर्मा ने जनसुनवाई की। एसडीएम ने सभी विभागों के अधिकारियों को हर घर तिरंगा अभियान में तिरंगे वितरित करने के निर्देश दिए। वहीं बारिश के दौरान हुई घटनाओं के मद्देनजर जर्जर भवनों का सर्वे कर रिपोर्ट देने के लिए भी कहा। शहर के जितेंद्र मोदी ने आपणी योजना के दूषित पानी सप्लाई की शिकायत रखी।
जिस पर एसडीएम ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को तुरंत संज्ञान लेकर समाधान करने के लिए कहा। मनीष कुमार मोदी ने प्राइवेट स्कूल द्वारा किताबों के पैसे मांगे जाने की शिकायत दी। जिन्दरासर के उमाराम ने 2024 में बने शौचालयों का भुगतान करवाने का मुद्दा उठाया। पार्षद तरुण सियोता ने ऑटो टिपर नहीं आने की शिकायत की।
जनसुनवाई में तहसीलदार राजू देवी, बीडीओ जुगल किशोर, क्षेत्रीय वन अधिकारी उमेश बागोतिया, डीएसओ अंशु तिवाड़ी, सीबीईओ सुनीता पूनिया, बीसीएमओ भूपेंद्र वर्मा, जलदाय एईएन सुनील कुमार, रामगोपाल, नगर परिषद एईएन चारवी, आबकारी सीआई सुभाष गोदारा, पीडब्ल्यूडी एईएन अरुण कुमार, कृषि विभाग एडी गोविन्द सिंह, उद्योग विभाग से फिरोज भाटी, पशु चिकित्सक से डॉ. सतीश शर्मा, आईटी प्रोग्रामर गौरीशंकर नाई, पुरुषोत्तम वर्मा आदि मौजूद रहे।