[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर नगर परिषद ने सुभाष चौक स्थित वार्ड नंबर 31 जर्जर भवन को गिराने की कार्रवाई की


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर नगर परिषद ने सुभाष चौक स्थित वार्ड नंबर 31 जर्जर भवन को गिराने की कार्रवाई की

सीकर नगर परिषद ने सुभाष चौक स्थित वार्ड नंबर 31 जर्जर भवन को गिराने की कार्रवाई की

सीकर : नगर परिषद सीकर ने वार्ड नंबर 31, गढ़ के पास, सुभाष चौक स्थित एक जर्जर भवन को लेकर अहम कदम उठाया है। भवन रमेश कुमार का है, जो बेहद खराब और जर्जर हालत में है। अधिकारियों का कहना है कि यह कभी भी गिर सकता है और आसपास के लोगों की जान और माल को गंभीर खतरा पैदा कर सकता है।

इस संभावित खतरे को देखते हुए, नगर परिषद ने भवन को ध्वस्त करने की कार्यवाही शुरू करने का निर्णय लिया है। इस कार्य को अंजाम देने के लिए नगर परिषद ने एक विशेष टीम का गठन किया है।

नगर परिषद सीकर आयुक्त के निर्देश पर गठित इस टीम में अतिक्रमण प्रभारी प्रमोद कुमार अतिक्रमण प्रभारी,नरेन्द्र कुमार नट को सह-प्रभारी टीम में सहायक अभियंता प्रवीण कुमार, कनिष्ठ अभियंता सुरेन्द्र कुमार जाट, मुख्य सफाई निरीक्षक लक्ष्मण लद्दड़, अग्निशमन अधिकारी लोकेश गोठवाल, कनिष्ठ लिपिक नन्दु सिंह और संबंधित जोन इंस्पेक्टर इस कारवाई में उपस्थित रहे।

नगर परिषद सीकर आयुक्त का कहना है कि यह कार्रवाई लोगों की सुरक्षा और सार्वजनिक हित को ध्यान में रखते हुए की गई। साथ ही, आस-पास के निवासियों से अपील की गई है कि आपके आस भी कोई जर्जर भवन,हवेली है उससे दूर रहे,तुरंत प्रशासन को सूचित करें,ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचा जा सके।

Related Articles