धनलक्ष्मी केंद्र धोद पर तिरंगा रैली एवं मानव श्रृंखला कार्यक्रम आयोजित
धनलक्ष्मी केंद्र धोद पर तिरंगा रैली एवं मानव श्रृंखला कार्यक्रम आयोजित

सीकर : धनलक्ष्मी केंद्र धोद पर ब्लॉक प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग द्वारा, साथीन बहनों के समन्वय से “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत तिरंगा रैली एवं तिरंगा मानव श्रृंखला कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित प्रतिभागियों ने हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति के नारे लगाए और जन-जन को राष्ट्रप्रेम एवं एकता का संदेश दिया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आमजन को राष्ट्रीय ध्वज के महत्व, संविधान में निहित कर्तव्यों एवं देशभक्ति की भावना से जोड़ना था।
इस अवसर पर जेंडर स्पेशलिस्ट प्रकाश चंद्र, पर्यवेक्षक महिला अधिकारिता धोद सुनीता चौधरी सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहें