[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जयपुर में कुरैशी महासभा संस्थान की बैठक सम्पन्न, राज्य स्तरीय कार्यकारिणी का हुआ गठन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जयपुर में कुरैशी महासभा संस्थान की बैठक सम्पन्न, राज्य स्तरीय कार्यकारिणी का हुआ गठन

फरीदुद्दीन (सोनू) क़ुरैशी व महिला प्रकोष्ठ में रुकसाना क़ुरैशी फतेहपुर को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

जयपुर/झुंझुनूं : पिंकसिटी प्रेस क्लब जयपुर में मंगलवार को क़ुरैशी महासभा संस्थान राजस्थान (रजि.) की एक अहम बैठक व प्रेस कान्फ्रेंस संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता हाजी मकबूल मंडेलिया अध्यक्ष क़ुरैशी महासभा ने की व मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षा मंत्री नसीम अख्तर थी। बैठक में राजस्थान भर से क़ुरैश बिरादरी के जिम्मेदारों ने हिस्सा लिया। मीटिंग व प्रेस कान्फ्रेंस का आगाज कुरान मजीद की तिलावत से अब्दुल रशीद क़ुरैशी जयपुर ने किया। बैठक में विभिन्न जिलो से आए मौजिज व जिम्मेदारों ने अपने विचार व सुझाव रखे। बैठक व प्रेस कॉन्फ्रेंस को कैप्टन जमील क़ुरैशी लोसल, एडवोकेट मुनाजिर क़ुरैशी जयपुर, मोहम्मद जुबैर कुरैशी झुंझुनूं, उमर क़ुरैशी झुंझुनूं, मोहम्मद हुसैन क़ुरैशी जोधपुर, अब्दुल लतीफ क़ुरैशी फुलेरा(जयपुर), डॉ.आरिफ क़ुरैशी जयपुर व हाजी शब्बीर बाबू क़ुरैशी सीकर सहित कई वक्ताओं ने अपने सुझाव व विचार रखकर क़ुरैश बिरादर को राजनैतिक, सामाजिक, शेक्षणिक व आर्थिक स्तर पर मजबूत करने का संकल्प लिया।

क़ुरैशी महासभा के सचिव साजिद सुलेमानी क़ुरैशी ने प्रथम मीटिंग रतनगढ़, चूरू में डेढ़ माह पूर्व हुई तब से लेकर रजिस्ट्रेशन करवाने, क़ुरैशी महासभा के संविधान बनाने, प्रदेश कार्यकारिणी की अलग-अलग 10विंग प्रकोष्ठ बनाने तक का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया।

क़ुरैशी महासभा के अध्यक्ष मकबूल मंडेलिया ने मीटिंग व प्रेस कान्फ्रेंस को सम्बोधित करते हुए क़ुरैश बिरादर को शिक्षा (तालीम), संगठित व संघर्ष तीनों बातो पर जोर देकर मजबूत करने का आव्हान किया।

फरीदुद्दीन(सोनू क़ुरैशी) उप महापौर कोटा, अब्दुल रशीद क़ुरैशी जयपुर व मुस्तफ़ा क़ुरैशी चेयरमैन, लक्षमनगढ़ के जरिये संगठन का 39 बिंदुओं वाला संविधान पढ़कर सुनाया गया। बैठक में आए सभी मौजिज लोगों को महासभा के संविधान की प्रतियां भेंट की गई।

अध्यक्ष मकबूल मंडेलिया, सचिव साजिद सुलेमानी क़ुरैशी, उपाध्यक्ष रफीक क़ुरैशी जर्मनिया, महासचिव फरीदुद्दीन(सोनू क़ुरैशी), केशियर मुस्तफ़ा क़ुरैशी व महासचिव हुसैन सुल्तानिया ने प्रेस कान्फ्रेंस में मीडिया बंधुओं से रूबरू होकर महासभा के आगामी प्लान के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

मीटिंग व प्रेस कान्फ्रेंस में इन मुद्दों पर हुई विस्तृत चर्चा

क़ुरैशी महासभा का 39 बिन्दुओं वाले संविधान का विमोचन, क़ुरैश बिरादर के राजनैतिक, सामाजिक, शेक्षणिक व आथिर्क मुद्दों पर विस्तृत चर्चा, क़ुरैशी महासभा की राज्य स्तरीय कार्यकारिणी की घोषणा व नियुक्ति पत्रों का वितरण, यूथ विंग(युवा प्रकोष्ठ)’ फरीदुद्दीन(सोनू) क़ुरैशी को प्रदेश अध्यक्ष व वुमन विंग(महिला प्रकोष्ठ) में रुकसाना क़ुरैशी फतेहपुर को नियुक्त किया गया।

मीटिंग व प्रेस कांफ्रेंस में शिरकत करने वाले सभी बिरादर क़ुरैश के जिम्मेदारों का महासचिव हुसैन सुल्तानिया ने शुक्रिया अदा किया।मीटिंग व प्रेस कान्फ्रेंस की सभी व्यवस्था हुसैन सुल्तानिया की ओर से करने पर महासभा अध्यक्ष हाजी मकबूल मंडेलिया ने उनका आभार व्यक्त कर उनका सम्मान किया।

Related Articles