[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी थाने में एफआरटी कर्मचारी के साथ लाठी सरियों से मारपीट कर जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी थाने में एफआरटी कर्मचारी के साथ लाठी सरियों से मारपीट कर जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज

खेतड़ी थाने में एफआरटी कर्मचारी के साथ लाठी सरियों से मारपीट कर जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा

खेतड़ी : खेतड़ी थाने में एफआरटी कर्मचारी के साथ लाठी सरियों से मारपीट कर जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज। थानाधिकारी ने बताया कि एफआरटी कर्मचारी योगेश कुमार वर्मा ने खेतड़ी थाने में मामला दर्ज करवाया कि वह विद्युत विभाग खेतड़ी टाउन में एफआरटी के तहत कार्यरत है। और विद्युत आपूर्ति की शिकायतों को ठीक करने का कार्य करता है। दिनांक 8 अगस्त को रात्रि में एवं शनी कुमार पुत्र धीसाराम ड्युटी पर थे। रात्रि को लगभग 11 पी एम पर आकाश सैनी लाईन मैन द्वारा वार्ड नं. 03 खेतड़ी में कान्हाराम कृषि फार्म के सामने स्थापित ट्रांसफारमर से फ्यूज हटने पर लाईट नहीं आने की शिकायत प्राप्त हुई तब एफआरटी पर कार्यरत हम दोनों कर्मचारी में व शनी कुमार लाईट ठीक करने गये लाईट ठीक करने के दौरान कालू कबाड़ी, गजेन्द्र उर्फ राधे, फौजी गायकार जय सुईवाल, अंकित पुत्र ओमप्रकाश, नवीन पुत्र ओमप्रकाश, ताराचन्द पुत्र मूलचंद, अजय सैनी पुत्र ग्यारसी लाल व रवि कुमार व अन्य दो तीन जने गाड़ी में सवार होकर आये जो नशे में धुत थे। हम सटडाउन लेने के लिए बात कर रहे थे कि उक्त लोग चालु लाईन में ही काम करने का दबाव डाल रहे थे। उन्होंने लाईट ठीक कर रहे हम दोनो एफआरटी कर्मचारियों के साथी गलोच शुरू कर दी और गाड़ी में सरिये व लाठी निकाल कर जानलेवा हमला कर दिया। हमले को गंभीर चोटे आई व सरियों से पैर की हड्डी टूट गई और साथ वाले कार्मिक के भी मारपीट में चोट लगी तथा कार्य कर रहे एफआरटी कर्मचारियों को जान से मारने की कोशिश की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Related Articles