झुंझुनूं में खिलाड़ियों को निशुल्क मिलेगा खेल का सामान:नैंसी शर्मा बनीं पहली लाभार्थी, अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स ब्रांड्स करेंगे मदद
झुंझुनूं में खिलाड़ियों को निशुल्क मिलेगा खेल का सामान:नैंसी शर्मा बनीं पहली लाभार्थी, अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स ब्रांड्स करेंगे मदद

झुंझुनूं : खेल प्रतिभा को निखारने और उसे उचित मंच देने के उद्देश्य से एक नई पहल शुरू की गई है। इस अभियान का लक्ष्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों को खेलों के लिए जरूरी सामान उपलब्ध कराना है, ताकि उनकी प्रतिभा पैसों की कमी के कारण दब न जाए। पूमा और Anthlete ने मिलकर यह एक पहल शुरू की है।
खिलाड़ियों को सप्लीमेंट्स फ्री मिलेंगे
इस मुहिम के तहत प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों को उनके खेल के लिए आवश्यक पोशाक, जूते और पूरक आहार (सप्लीमेंट्स) जैसी चीजें जीवनभर मुफ्त प्रदान की जाएंगी। यह सहयोग इसलिए दिया जा रहा है ताकि खिलाड़ियों को अपने सपनों को पूरा करने में किसी भी प्रकार की कोई रुकावट न आए।
इस पहल से अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी जैसे भुवनेश्वर कुमार और मोहित शर्मा भी जुड़े हुए हैं, जो व्यक्तिगत रूप से इन युवा खिलाड़ियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
पहली लाभार्थी नैंसी
हाल ही में, झुंझुनूं के आशा का झरना स्कूल की नैंसी शर्मा को इस अभियान का पहला लाभार्थी चुना गया। नैंसी ने राज्य स्तरीय दौड़ प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है, लेकिन उनके परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। इस पहल के तहत उन्हें खेल के जूते और अन्य जरूरी पूरक आहार दिए गए, जिससे उन्हें अपने भविष्य के प्रशिक्षण में काफी मदद मिलेगी।
इस मौके पर महिला कांग्रेस की पूर्व जिला अध्यक्ष तेजस्विनी शर्मा, युवा सामाजिक कार्यकर्ता उमर कुरैशी, समाजसेवी प्रमिला शर्मा, धावक नैंसी के पिता नरेंद्र, आशा का झरना स्कूल के निशानेबाज आयुष बसेरा, प्रिंसिपल पंकज विश्वकर्मा और एक प्रतिनिधिमंडल के सदस्य राहुल शर्मा भी मौजूद थे। इस तरह की पहल से न केवल युवा खिलाड़ियों को जरूरी संसाधन मि