[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में जलभराव से राहत, स्थायी समाधान के लिए डीपीआर तैयार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में जलभराव से राहत, स्थायी समाधान के लिए डीपीआर तैयार

सीकर में जलभराव से राहत, स्थायी समाधान के लिए डीपीआर तैयार

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

सीकर : नगर परिषद के तात्कालिक प्रयासों से इस बार मानसून में सीकर शहर में जलभराव की स्थिति में सुधार देखने को मिला। आयुक्त शशीकांत शर्मा ने बताया कि शहर के पुराने व घनी आबादी वाले क्षेत्रों में बरसात के दौरान जलभराव की समस्या लंबे समय से बनी हुई है, जिसका कारण शहर का नैसर्गिक ढलान पश्चिम की ओर होना है। बारिश का अधिकांश पानी सालासर रोड पर नानी ग्राम के पास वन भूमि में जमा होता है और क्षमता से अधिक होने पर एनएच-52 पर बह जाता है।

इस बार मानसून से पहले नगर परिषद ने सालासर रोड के दोनों ओर बांधों की खुदाई और चौड़ाई बढ़ाकर पानी सोखने की क्षमता में वृद्धि की। साथ ही, गांवों के रास्तों पर पाइप डालकर आवागमन सुचारू किया गया और हाईवे पर जमा पानी की टैंकर व पंप से निकासी की गई। इन उपायों से इस वर्ष एनएच-52 पर पानी के ओवरफ्लो की स्थिति नहीं बनी और यातायात सुचारू रहा।

शहर में जनसंख्या व विकास को देखते हुए स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज परियोजना की आवश्यकता है। अमृत योजना के तहत 7 एसटीपी (32.50 एमएलडी) निर्माणाधीन हैं। एमएनआईटी, जयपुर ने स्ट्रोम वॉटर ड्रेनेज और शोधित जल के पुनः उपयोग के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की है, जिसकी लागत 354.60 करोड़ रुपये आंकी गई है। इसके अतिरिक्त, 80.47 करोड़ रुपये की एसटीपी डीपीआर स्वीकृति के लिए भेजी गई है।

मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2025-26 के अंतर्गत पिपराली चौराहा, झुंझुनूं बाईपास, गोकुलपुरा, सांवली चौराहा, धोद चौराहा और पालवास चौराहे के आसपास सीवरेज व बरसाती पानी निकासी कार्य का प्रावधान है। सीवरेज की 374.49 करोड़ रुपये की डीपीआर निदेशालय को भेज दी गई है, जबकि बरसाती पानी निकासी की डीपीआर तैयारी के अंतिम चरण में है।

आयुक्त ने नागरिकों से कोचिंग संस्थानों, विद्यालयों, अस्पतालों, सरकारी व निजी भवनों में वर्षा जल संचयन संरचना बनाने की अपील की, जिससे भू-जल स्तर में वृद्धि होगी और जलभराव की समस्या में कमी आएगी।

Related Articles