नवलड़ी में भव्य तिरंगा यात्रा, शहीद ताराचंद दूत को दी श्रद्धांजलि
नवलड़ी में भव्य तिरंगा यात्रा, शहीद ताराचंद दूत को दी श्रद्धांजलि

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : भाजपा ग्रामीण मंडल की ओर से नवलड़ी गांव में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। श्रीराम मंदिर से शुरू हुई यात्रा भाजपा जिला प्रमुख एवं जिलाध्यक्ष हर्षिनी कुलहरी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई, जो डेढ़ किमी दूर शहीद ताराचंद दूत स्मारक तक पहुँची।
स्मारक पर पुष्पमाला अर्पित कर शहीद को नमन किया गया और वीरांगना परमेश्वरी दूत को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। यात्रा में स्कूली बच्चों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।
कार्यक्रम में पूर्व पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र सैनी, भाजपा नेता राजेश कटेवा, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बाबूलाल सैनी, जीएसएस अध्यक्ष प्यारेलाल, गोवर्धन मीणा, नवयुवक मंडल अध्यक्ष बुधराम सैनी सहित अनेक गणमान्य व शहीद परिवार के सदस्य उपस्थित रहे। देशभक्ति नारों से वातावरण गूंज उठा।