[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

श्री परशुराम अतिथि भवन परिसर में ई लाइब्रेरी का हुआ शिलान्यास


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़रतनगढ़राजस्थानराज्य

श्री परशुराम अतिथि भवन परिसर में ई लाइब्रेरी का हुआ शिलान्यास

श्री परशुराम अतिथि भवन परिसर में ई लाइब्रेरी का हुआ शिलान्यास

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

रतनगढ़ : श्री गौड़ ब्राह्मण सेवा समिति चूरू रोड़ स्थित श्री परशुराम अतिथि भवन परिसर में ई- लाईब्रेरी का शिलान्यास समिति पदाधिकारियों द्वारा किया गया।समिति अध्यक्ष जयप्रकाश ताम्रायत ने बताया कि समाज के बच्चों की आवश्यकता को देखते हुए भवन के एक भाग में ई लाइब्रेरी बनाने का कार्यकारिणी की बैठक में प्रस्ताव लिया गया था। समिति का उद्देश्य है कि बैठक में जो प्रस्ताव दिए जाएं उनका सार्थक क्रियान्वयन हो, इसी श्रृंखला में यह लाइब्रेरी निर्माण के प्रस्ताव को कार्य रूप दिया गया है l समिति मंत्री सुरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि ई- लाइब्रेरी की कल्पना विद्यार्थियों के अध्ययन एवं कैरियर निर्माण में सहायक होगी इसकी पूरी रूपरेखा तैयार की गई है।

युवक संघ अध्यक्ष धीरेन्द्र शर्मा ने बताया कि मौजूदा समय प्रतिस्पर्धा का है इस प्रतियोगी युग में सूचनाओं के संसार से अपनी सार्थकता की सूचनाएं संकलन में ये ई लाइब्रेरी मील का पत्थर साबित होगी। समाज के युवा इस ई लाइब्रेरी का सार्थक उपयोग कर अपना, अपने परिवार का एवम् हमारे नगर का नाम रोशन करे।युवक संघ अध्यक्ष ने दान दाताओं का आभार प्रकट करते हुवे कहा कि समाज के इन भामाशाहों की वित्तीय सहायता से ही इस ई लाइब्रेरी का अस्तित्व साकार हुआ है, समाज के युवाओं को ये डिजिटल प्लेटफॉर्म देने के लिए सम्पूर्ण समाज भामाशाहों को साधुवाद देता है।

इस अवसर पर समिति के आंनंदी लाल आत्रेय, ओम प्रकाश महर्षि, हरिप्रसाद बुटोलिया, डॉ लीलाधर शर्मा, पवन पचलंगिया, सुशील इंदौरिया, विष्णुदत्त धर्ड, रामावतार शर्मा,अनिल आत्रेय, अरविंद महर्षि, मनोज चौमाल, मनोहर चौमाल, यशोदा शर्मा, कुसुम शर्मा, बबीता शर्मा, बेबी पचलंगिया सहित समाज के गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे l

Related Articles