पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने दिए हरपाल सर गौशाला को 11 लाख रुपए
पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने दिए हरपाल सर गौशाला को 11 लाख रुपए

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : पूर्व नेताप्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ के पैतृक गांव हरपालसर की शिव गौशाला में पूर्व नेताप्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने 11 लाख रू. प्रदान किये जिससे यहां अनेक निर्माण कार्य एवम् अन्य कार्य हो पायेगे। उनकी प्रेरणा से कालूसर ग्राम के कायमखानी समाज के लोगो ने भी गौशाला को सहयोग राशि दान में दी। वही हरपालसर के ग्रामीणजनो एवम् पूर्वनेताप्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ के परिवारजनो ने भी शिव गौशाला समिति हरपालसर को सहयोग राशि प्रदान की।
इस अवसर पर पूर्वनेताप्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ का ग्रामीणों ने आभार जताया वहीं कालूसर ग्राम एवम् हरपालसर ग्राम के ग्रामीणो के इस सहयोग राशि के लिए उनका आभार व्यक्त करते हुऐ पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि भारत की संस्कृति गंगा जमूनी संस्कृति है। हमारे यहां गौमाता की सेवा करना पुरातन संस्कृति है और कालूसर ग्राम के कायमखानी समाज के बंधुओ ने गौमाता के लिए जो राशि प्रदान की है यह दर्शाता है कि हम सब भारतीय लोग एकसुत्र में बंधे है। उन्होने कहा कि मेरे द्वारा जो 11 लाख की राशि गौशाला को प्रदान की है उससे यहां जरूरत के हिसाब से निर्माण कार्य हो पायेगे।
इस अवसर पर पूर्व नेताप्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि गौमाता जहां हमारे लिए धार्मिक आस्था का विषय है वही गौमाता पशुपालको के लिए एवम् ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए भी महत्वपूर्ण है। उन्होने प्रदेश सरकार की और से किये जा रहे कार्यो की चर्चा करते हुऐ कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार के काबिज होने के बाद प्रदेश सरकार ने गौशालाओं के विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाये है। गौशालाओं की बकाया राशि को सरकार जारी कर रही है। आने वाले समय में प्रदेश की किसी भी गौशाला में संसाधनो की कमी नही रहेगी। इसी क्रम में आज पूर्व नेताप्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने मेगाहाइवे रोड़ जैतासर में श्री हरि गौशाला का निरिक्षण किया एवम् रिषिकेश से आए हुऐ बालसंत भोलेबाबा के दर्शन कर उनका आर्शिवाद प्राप्त किया। इस अवसर पर यहां आयोजित होने वाली भागवत कथा एवम् नानीबाई का मायरा कथा में तैयारियों का जायजा लिया। उन्होने इस पुण्य कथा में शामिल होकर देश व प्रदेश में खुशहाली की कामना की।