नवलगढ़ उपचुनाव की बारी…. कौन मारेगा बाजी..?
वार्ड 10 में 4 प्रत्याशियों ने भरे नामांकन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : वार्ड नंबर 10 पार्षद स्वर्गीय उर्मिला कैलाश चोटिया के निधन से खाली हुई सीट पर 21 अगस्त को होने वाले उपचुनाव के लिए सोमवार को नामांकन की अंतिम तिथि पर चार उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया।
कांग्रेस प्रत्याशी अनीता प्रमोद शर्मा ने पूर्व चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ. राजकुमार शर्मा, कैलाश चोटिया, ब्लॉक अध्यक्ष बलदेव सैनी, अदनान खत्री, आरिफ चौहान, प्रदीप शर्मा, लोकेश जांगिड़, वसीम तगाला, विजय वाल्मीकि, झुम्मा, धीरेंद्र पारीक, प्रमोद शर्मा, भूपेश पारीक सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया।
वहीं भाजपा प्रत्याशी सविता शर्मा ने चंद्रशेखर मिश्रा, श्रीकांत मुरारका, रामकुमार सिंह, एडवोकेट भोजराज, रोहित राठौर, विक्रम, सुरेंद्र व अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन भरा। इसके अलावा भाजपा की ओर से सरोज देवी के नाम से एक डमी फॉर्म दाखिल किया गया, इसके अतिरिक्त निर्दलीय प्रत्याशी नैना के नाम से भी नामांकन दाखिल हुआ।
दोनों ही पार्टियों ने उपचुनाव में जीत के लिए कमर कस ली है। नवलगढ़ उपखंड अधिकारी ने मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की है।